त्रिनेत्र सीसी कैमरा लगवाने वाले अधिकारियों को एडीजी एवं कमिश्नर ने किया सम्मानित

डा0 शाह आलम

गोरखपुर जनसुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरे के महत्व के दृष्टिगत गोरखपुर जोन पुलिस द्वारा “ऑपरेशन त्रिनेत्र” नाम से एक अभियान चलाया जा रहा है ।

जिसमें सार्वजनिक स्थानों चौराहों तिराहों पर जनता के संभ्रांत व्यक्तियों महत्वपूर्ण संस्थाओं की मदद से सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु पुलिस द्वारा अपील की जा रही है। जनपद गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस अभियान का विस्तार करते हुए जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों से भी अपील की गई कि इस अभियान में सहभागिता करते हुए अपनी ग्राम सभा में ग्राम निधि से सीसीटीवी कैमरे लगवा कर जनसुरक्षा का बेहतर माहौल विकसित करें।

इस अभियान में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए ग्राम- प्रधानों को अनुपूरक योजना के माध्यम से ग्रामसभा में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया और जनपद के ब्लॉक में नियुक्त एडीओ (पंचायत) के माध्यम से काफी कम समय में गोरखपुर जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में सौ से ज्यादा स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। शेष ग्राम सभाओं में भी कैमरे लगाने का क्रम जारी है। इस सराहनीय कार्य के लिए आज शुक्रवार जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर हिमांशु शेखर ठाकुर एवं एडीओ पंचायत कौड़ीराम संजय पांडे एडीओ पंचायत भटहट सुनील यादव एडीओ पंचायत कैंपियरगंज नीरज गुप्ता एवं एडीओ पंचायत ब्रह्मपुर मनोज पांडेए को अपर पुलिस महानिदेशक की उपस्थिति में मंडलायुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । यह विश्वास व्यक्त किया गया कि निश्चित रूप से अन्य ग्राम प्रधान भी इस अभियान से प्रेरणा प्राप्त करेंगें। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने शहर क्षेत्र में चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में विकसित किए जा रहे वीडियो वॉल का भी अवलोकन किया गया। इस अभियान को जनसुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए मंडलायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र में लगाए गए कैमरों के संचालन के लिए इंटरनेट की निर्बाध व्यवस्था तथा वीडियोवॉल बनाए जाने के संबंध में भी प्रस्ताव मांगे हैं, साथ ही अभियान को और प्रभावशाली बनाए जाने के संबंध में उनके द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post