दीक्षान्त समारोह की तैयारी को लेकर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में हुई समीक्षा बैठक
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में छठवें दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालयों के लिए दीक्षांत समारोह शैक्षिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से सर्वोच्च आयोजन होता है। दीक्षांत समारोह के माध्यम से विश्वविद्यालय नई ऊर्जा अर्जित करता है। विद्यार्थियों को उनके परिश्रम और कौशल के लिए गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्रों के माध्यम से पुरस्कृत कर उनके अंदर उत्साह सृजन का अवसर उपलब्ध होता है। कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 9 दिसम्बर को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सानिध्य में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद लखनऊ के माननीय अध्यक्ष प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी रहेंगे। प्रोफ़ेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी को विश्वविद्यालय की ओर से डीलिट की मानद उपाधि कुलाधिपति द्वारा प्रदान की जाएगी। उनको दिया जाने वाला मानद उपाधि के संदर्भ में सम्मान पत्र निर्मित किया जा रहा है। इसके साथ ही परंपरागत रूप में विश्वविद्यालय परीक्षेत्र के पास पड़ोस के प्राइमरी स्कूल के 50 बच्चों को राज्यपाल के द्वारा पुस्तक, फल एवं अन्य सामग्री भी वितरित करने की योजना है। विद्यालय परिसर में दीक्षांत समारोह से संबंधित विभिन्न तैयारियों की समीक्षा भी की गई। दीक्षांत समारोह के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दीपक बाबू ने तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें आयोजन स्थल पर पंडाल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, आवास व्यवस्था, अतिथियों एवं सभी आमंत्रित महानुभाव एवं विद्यार्थियों के लिए भोजन एवं लंच पैकेट की व्यवस्था गेस्ट हाउस जहां पर राज्यपाल रुकेंगी, उसकी तैयारी के साथ ही प्रचार एवं छायांकन इत्यादि व्यवस्था का गहनता के साथ समीक्षा की गई। विभिन्न कार्यों हेतु कुलपति ने समिति के संयोजक को निर्देशित भी किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, वित्त अधिकारी अजय सोनकर, प्रोफेसर हरीश कुमार शर्मा, प्रोफेसर सौरव श्रीवास्तव, डॉ.नीता यादव, डॉक्टर रेनू त्रिपाठी, डॉक्टर प्रकाश नाथ त्रिपाठी, डॉ संतोष सिंह सहित विभिन्न समितियों के संयोजक एवं सहायक कुलसचिव शेख अंजुम, अतुल रावत, सत्यम दीक्षित, मनीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।