एड्स मरीजों के साथ रहने में खतरा नहीं, न करें भेदभाव

👍एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वावधान में निकाली गई जन जागरूकता रैली 👍समानता से सम्मान थीम पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वाधान में गुरुवार को विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम मनाया गया। समानता से सम्मान तक थीम पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनजागरूकता के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विनोद कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी देकर रैली को रवाना किया। इस दौरान सीएमओ ने कहा कि एड्स का एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रसार सिर्फ रक्त और यौन सम्पर्क से होता है। इस बीमारी के मरीज के साथ रहने में कोई खतरा नहीं है, इसलिए एड्स मरीजों के साथ भेदभाव का बर्ताव नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एड्स मरीजों के साथ सामान्य जीवन व्यतीत किया जा सकता है। एड्स के प्रति समाज में कई तरह के मिथक व भ्रांतियां हैं। इस कारण लोग मरीजों के साथ भेदभाव करते हैं। समाज में इन भ्रांतियों का खंडन कर जागरूकता का संदेश देना होगा। समुदाय को बताना होगा कि एड्स मरीज के साथ बैठने, सामान्य मेल मिलाप, हाथ मिलाने, एक ही बर्तन में खाना खाने व पानी पीने, मच्छर या खटमल काटने से, एक दूसरे का कपड़ा पहनने, एक ही शौचालय का इस्तेमाल करने आदि से एड्स का संक्रमण नहीं होता है। इस बीमारी का संक्रमण संक्रमित पुरुष के वीर्य, महिला के योनि स्राव, रक्त व मां के दूध के सम्पर्क में आने से होता है। कंडोम के साथ सुरक्षित यौन सम्बन्ध और संक्रमित के रक्त को शरीर में प्रवेश से रोकने के उपायों के जरिये इसके वायरस से बचा जा सकता है। रैली में लोगों को टीबी के प्रति भी जागरूक किया गया। इस दौरान रैली नौगढ़ पीएचसी से निकलकर तहसील परिसर पहुंची। इसके बाद समापन किया गया। रैली में सीएमओ, डिप्टी सीएमओ डॉ. डीके चौधरी, डॉ. मानवेंद्र पाल, पंकज त्रिपाठी, सतीश मिश्रा, प्रमोद कुमार संत, प्रत्युश दूबे, यूनिसेफ अमित शर्मा, अरुण त्रिपाठी, सपोर्टिव एजेंसी पाथ, अहाना व टीआई के लोग भी मौजूद रहें।

…………………….
👍विजयी प्रतिभागियों को मिला सम्मान

एड्स जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राजकीय इंटर कॉलेज में गोष्ठी व ओपन माइक प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान वक्ताओं ने एड्स के प्रति छात्रों को जागरूक किया। कार्यक्रम में इटवा के अमित को बेस्ट इम्प्लाई अवार्ड से सम्मानित किया गया। जबकि ओपन माइक प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज की नरगिश ने प्रथम, सरवर जहां द्वितीय व इमरान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें स्वास्थ्य टीम ने सम्मानित किया। इसके अलावा राजिदा व नेहा को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
…………………….

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post