पत्रकारों की सुरक्षा के लिए संकल्पित हूँ : विधायक विनय वर्मा
डा0 शाह आलम
कपिलवस्तु पोस्ट, ख्वाजा एक्सप्रेस , हिंदी दैनिक आज प्रेस , जनसंदेश टाइम्स और दैनिक भास्कर के संयुक्त कार्यालय का उदघाटन कार्यालय प्रभारी डा0 शाह आलम की मेजबानी में मा0 विधायक श्री विनय वर्मा द्वारा किया गया । जिसमें नगर पंचायत शोहरतगढ प्रत्याशी रवि अग्रवाल ,डा0 शादाब अंसारी, डा0 सरफराज अंसारी, सर्जन नसीम अहमद खान, वरिष्ठ पत्रकार निजाम अंसारी, परदीप उपाध्याय, मोहम्मद जुबेर, अभिषेक शुक्ला , इन्द्रेश तिवारी , सद्दाम खान , संजय पांडेय , इसरार अहमद ,मोहम्मद परवेज, जामा मस्जिद के सदर अलताफ हुसैन नीबी दोहनी मस्जिद के सदर हसमुल्लाह ,ब्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल, फिरोज अंसारी, हाफिज एजाज अहमद सहित नगर वासी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा ने कहा है कि पत्रकारिता हमारे देश का चौथा स्तम्भ है । देश की दिशा एवं दशा बदलने में पत्रकारों की बेहद अहम भूमिका होती है। हर एक को पत्रकारों के मदद की जरूरत पड़ती ही है, चाहे वह अधिकारी हों, चाहे सांसद विधायक मंत्री हों। श्री वर्मा ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया है कि वह हर समय पत्रकारों की सुरक्षा व सहयोग के लिए संकल्पित है। अखबार कार्यालय के उद्घाटन समारोह में सैकड़ों नगर वासियों ने प्रतिभाग किया है।