ब्यापारी दूकानें खोलें कोई छापेमारी नहीं होगी : विधायक विनय वर्मा

हफ्ते भर से शोहरतगढ़ विधान सभा के दुकानदार जी एस टी रेड के साए में है लगातार छापेमारी और आम नागरिकों की परेशानी को देखते हुवे विधायक अब आर पार के मूड में


निजाम अंसारी / डा0 शाह आलम

समस्त ब्यापारी अपनी दूकानें खोलें कोई छापेमारी नहीं होगी। यह भरोसा शोहरतगढ बाजार में ब्यापारियों को सम्बोधित करते हुए विधायक विनय वर्मा ने दिलाया है।
जनपद सिद्धार्थ नगर में सोमवार से चल रही जीएसटी टीम की छापेमारी के खौफ से शोहरतगढ बढ़नी बाजार सहित शोहरतगढ तहसील क्षेत्र में लगने वाली तमाम बाजारों की दूकानें बंद हैं। जिससे चिंतित विधायक विनय वर्मा लगातार बढ़नी शोहरतगढ खुनुवाँ, कोटिया, पकड़ी के ब्यापारियों से मुलाकात करते हुए समाधान का भरोसा दिला रहे थे। कल परसो की तरह आज भी शाम 4बजे शोहरतगढ बाजार के भारत माता चौक पर पहुंच कर ब्यापारियों से अपील किया है कि सभी लोग दूकानें खोलें, आपको डरने की जरूरत नहीं है। आप के सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है। श्री विनय वर्मा ने कहा है कि किसी को जीएसटी अधिकारियों से कोई असुविधा नहीं होने दूंगा। सभी बेखौफ होकर दूकानें खोलें । विधायक ने ब्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि मैं ने जीएसटी अधिकारियों से आग्रह किया है कि विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ के ब्यापारी छोटे पैमाने पर ईमानदारी से टैक्स देते हुए कारोबार कर रहे हैं। जिसे देखते हुए मेरे विधानसभा क्षेत्र में छापेमारी न करने की कृपा करें। मेरे आग्रह को स्वीकार करते हुए जीएसटी जीएसटी कमिश्नर ने मुझे भरोसा दिलाया है कि विॆऩय वर्मा का आग्रह स्वीकार कर लिया गया है। विधायक ने ब्यापारियों को भरोसा दिलाया है कि मैं सुब्ह से शाम तक आप के बीच में ही रहूंगा। किसी दुकानदार को कोई असुविधा हो तो मुझे फोन करे मैं 15/20 मिनट में आपके दूकान पर पहुंच जाऊंगा। विधायक के आश्वासन पर शाम से दूकानें खुलती हुई देखी जा रही हैं। इस मौके पर रवि अग्रवाल, रविंद्र वर्मा, शैलेंद्र कौशल, राम सेवक गुप्ता, राकेश वर्मा, विकास त्रिपाठी , अर्जुन, संतोष रौनियार , सुनील, अनिल उमर, मनोज, किशोरी लाल,पशुपति रौनियार, बजरंगी सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post