महाकवि सुब्रमण्यम भारती के जयंती पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ व्याख्यान
विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में 12 दिसंबर 2022 से 19 दिसंबर 2022 तक 600 कैडेट्स का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-171 का आयोजन होने जा रहा है। इस कैंप में 30 कॉलेजो के केडेट्स शामिल होंगे। जिसमें सीनियर डिवीजन के 39 कैडेट्स एव सीनियर विंग के 36 कैडेट्स और जूनियर डिवीजन के 345 कैडेट्स एवं जूनियर डिवीजन के 180 कैडेट्स कैंप में शामिल होंगे । कैंप के दौरान कैडेट्स परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे l
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के कला संकाय भवन में रविवार को महाकवि सुब्रमण्यम भारती के जयंती के उपलक्ष में भारतीय भाषा महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत व्याख्यान माला का आयोजन किया गया तथा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” विषय पर राष्ट्रीय भावनाओं की कविताएं छात्र-छात्राओं द्वारा काव्यपाठ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ सत्येन्द्र कुमार दुबे ने कहा कि महाकवि सुब्रमण्यम भारती का जन्म चेन्नई के एट्टयियापुरम् नामक स्थान पर 11 दिसंबर सन 1882 ई0 को हुआ था। एक श्रेष्ठ आधुनिक तमिल कवि होने के नाते उन्हें “भारती” की उपाधि से विभूषित किया गया था। उन्होंने एक कवि और पत्रकार होने के साथ ही भारतीय स्वाधीनता संघर्ष में सक्रिय क्रांतिकारी की भूमिका का निर्वाह भी किया था। 39 वर्ष के अल्प जीवन काल में उन्होंने सिर्फ देशसेवा की। उन्होंने महाकवि की कविता “यह है भारत देश हमारा, जय भारत, सब शत्रु भाव मिट जाएंगे, चलो गाएं हम, वन्दे मातरम्” कोट करते हुए कहा कि वे हमारी अखण्ड भारत की सांस्कृतिक अस्मिता के प्रतीक हैं। “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” विषय पर आनंद, रूपाली कुमारी, साक्षी मिश्रा, वर्तिका, पंकज सिंह ने राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जयसिंह यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ. शिवम शुक्ल, डॉ.आज़ाद कुमार, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. प्रज्ञेश नाथ त्रिपाठी, डॉ. बालगंगाधर, डॉ. संतोष सिंह आदि शिक्षिक, शिक्षिका मौजूद रहे।