जालसाजों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दी दूसरे की जमीन मुकदमा दर्ज , एक गिरफ्तार बाकी सब फरार
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़। फर्जी दस्तावेज तैयार करके शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र कुछ जालसाजो ने अपने नाम से फर्जी तरीके लखनऊ का निवासी बनकर शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र डोहरिया खुर्द में स्थित 52 विगहे जमीन को लखनऊ के सदर निबंध कार्यालय में फर्जी तरीके बैनामा करने के मामले शोहरतगढ़ पुलिस ने कोर्ट के आदेश नौ लोगो पर धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कर शनिवार को एक आरोपी को चेतिया मोड़ के पास गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया हैं। बाकी आरोपी फरार है।
बताते चले कि मृतक वसीमा बीवी का डोहरिया खुर्द में 52 विगहे की जमीन थी। वसीमा बीबी विदेश में रहतीं थी। उनका वहाँ निधन हो गया था। उनकी दो पुत्री थी। उसमे से एक पुत्री का निधन पहले हो गया था। दूसरी पुत्री रफत फातिमा के नाम से पूरी जमीन वरासत हो गया। कुछ दिन पहले शोहरतगढ़ क्षेत्र एक गांव के अब्दुल कादिर के नाम से रफत फातिमा ने पवार ऑफ ऐटानी कर दिया। कुछ जाल साजो ने फर्जी तरीके से वसीमा बीबी को जीवित दिखाकर लखनऊ के सीतापुर रोड पर स्थित शेरवानी नगर निवासी बन गए। सभी के पास वहाँ के नाम से आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाकर कर एक महिला को वसीमा बीबी बनाकर लखनऊ के सदर निबंध कार्यलय से डोहरिया खुर्द में स्थित 52 विगहा बैनामा कर दिया। इसकी जानकारी जब रफत फातिमा को हुई। तो कोर्ट में याचिका दायर की। उसके कोट के आदेश पर शोहरतगढ़ पुलिस ने 1 दिसम्बर को फर्जी बैनामा करने में शामिल वीरेन्द्र, रवींन, राम नरायन, सुनील कुमार, मोहम्मद हुसैन और शिवशंकर चौधरी सहित नौ लोगो पर धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कर उनकी की तलाशी शुरु की। थानाध्यक्ष पंकज पांडेय ने कहा कि नौ आरोपियों में से वीरेंद्र पुत्र ग्राम इटवा भाट पोस्ट डोहरिया खुर्द थाना शोहरतगढ़ को शनिवार को चेतिया मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं। बाकी अन्य लोगो की तलाश की जा रही हैं।