बढ़नी में आंख का अस्पताल खुलने से अब नहीं जाना पड़ेगा नेपाल , सुविधा ऐसी की भूल जायेंगे भैरहवा और बहादुरगंज

सिद्धार्थ नगर जिले के बढ़नी कस्बे में सिद्धार्थ नेत्रालय एवम फेको सेंटर का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर ए के झा द्वारा किया गया साथ ही अच्छे भविष्य और बेहतरीन सेवा उपलब्ध कराने की बधाई दी

निजाम अंसारी

बढ़नी कस्बे में शनिवार को आंख के अस्पताल का भव्य उद्घाटन हुवा जिसमें शहर की नामी गिरामी सख्सियतों का जमावड़ा रहा । जिले के मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अशोक कुमार झा ने फीता काटा ।

जिले के बड़े नेताओं में शुमार मुन्नू भैय्या उर्फ अकील अहमद ने इस मौके पर कहा कि हमारा जिला बहुत पिछड़ा हुवा है जिले में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है किसी को कुछ हो जाए तो सीधे गोरखपुर और लखनऊ का रास्ता पकड़ता है।

ठीक ऐसे ही बलरामपुर और बस्ती सहित सिद्धार्थ नगर जिले के लोगों को भी आंख में किसी भी तरह की परेशानी होती है तो वह सीधे नेपाल के भैरहवा और बहादुरगंज भागता है उसके पास कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में बढ़नी कस्बे में आंख के अस्पताल के खुल जाने से जिले के लोगों को बड़ी आसानी होगी ।

सिद्धार्थ नेत्रालय के आई सर्जन डॉक्टर नदीम अहमद ने बताया कि उनके अस्पताल में आंखों से संबंधित हर प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है सारी फैसिलिटी एक ही छत के नीचे उपलब्ध है लेज़र फेको से आंखों का ऑपरेशन होता है जो बिना चीरा और टांके का होता है ।

बताते चलें कि डॉक्टर नदीम अहमद M B B S  आई सर्जन है जो लगभग पांच साल तक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर रहे हैं इस दौरान जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में पूर्व आई सर्जन रहकर अपनी सेवाएं देते रहे हैं । साथ ही साथ वेणु नेत्रालय नई दिल्ली , कॉन्टा केयर आई हॉस्पिटल लखनऊ , अयोध्या आई हॉस्पिटल के अलावा माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थ नगर एवम सीतापुर आंख के अस्पताल में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं लगभग दस हजार से भी जादा आंख के सफल ऑपरेशन का तजुरबा रखते हैं ।

उदघाटन समारोह के दौरान सिद्धार्थ नगर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अशोक कुमार झा सहित विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संजय गुप्ता ,डॉक्टर राकेश वर्मा , नेता वा समाज सेवी अकील अहमद उर्फ मुन्नू भैय्या , बदरे आलम , हारून रशीद खान , निसार बागी , नौशाद अहमद , आमिर खान , जहीर अहमद , राजू शाही , राजन भाई , नियाज़ अहमद , खलकुल्लाह खान , अबुबाकर खान, गयासुद्दीन खान , सोहैल खान , शकील शाह , समाजवादी चिंतक व नेता मनींद्र मशाल आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post