भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए आई0ए0एस, आई0पी0एस, आई0आर0एस प्रशिक्षु दल का दस दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न

मो अमान

सिद्धार्थनगर। भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए आई0ए0एस, आई0पी0एस, आई0आर0एस विभिन्न पदों हेतु प्रशिक्षु दल के सदस्यों का जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु दस दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता एवं जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह की उपस्थिति में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए आई0ए0एस, आई0पी0एस, आई0आर0एस विभिन्न पदों हेतु प्रशिक्षु दलों का विदाई कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।

 भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए आई0ए0एस, प्रशिक्षु दल के सदस्यों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। जिसमें विद्यालयों में बाउन्ड्री वाल नहीं है, गांवों में शुद्ध पेयजल के लिए हैण्डपम्प की समस्या, बिजली आदि के बारे में अवगत कराया गया।

मुख्य विकास अधिकारी श्री गर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गांवों की मूलभूत समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षु दलों को काफी टेबल बुक एवं काला नमक चावल भेंट किया गया और उनको बधाई दिया गया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post