विधायक श्यामधनी राही ने लोटन चौराहे पर सड़क का शिलान्यास व कार्यक्रम का आयोजन
मो अरशद खान
सिद्धार्थनगर। ज़िले के लोटन चौराहे पर गुरूवार को सदर विधायक श्यामधनी राही द्वारा सड़क शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी एवं डुमरियांगज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम में कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के बहु प्रचलित सड़क तेतरी-सोहान्स-लोटन सड़क का शिलान्यास बहुत ही भव्य रूप से एवं पूजा पाठ के साथ डुमरियांगज विधायक एवं सदर विधायक द्वारा किया गया।
सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम के जरिये सदर विधायक ने विपक्ष पर भी करारा प्रहार किया। क्योंकि इस सड़क पर सदर विधायक का गाँव एवं घर भी पड़ता है सड़क की बदहाली को लेकर विपक्ष इस सड़क के जरिये उन पर चुटकियां लेते थे ।
वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम को जानकारी देते हुए कहा कि जो संकल्प भारतीय जनता पार्टी के साथ जो विकास का संकल्प था उसी संकल्प को सार्थक करने के लिए बहुत बड़ी रोड इस कपिलवस्तु विधानसभा की लोटन-सोहान्स मार्ग का शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास सिर्फ कपिलवस्तु विधानसभा में ही 6 से 7 हज़ार करोड़ का विकास कपिलवस्तु विधानसभा में हुआ है और सभी को इसके लिए शुभकामना भी दिया। इसके अलावा विधायक ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को राष्ट्रीय षड्यंत्र बताया और कहा कि बंगाल इस समय केंद्र बना हुआ है और कांग्रेस,समाजवादी पार्टी एवं सभी क्षेत्रीय पार्टियों पर कहा कि इनकी दुकान बंद होने वाली है इस लिए यह एक षड्यंत्र के अंतर्गत हुआ है।