सहारा इंडिया और पर्ल्स ग्रुप द्वारा निवेशकों को उनका जमा धन निकलवाने को लेकर चलाया प्रदेश व्यापी अभियान शोहरतगढ़ में कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
सहारा इंडिया और पर्ल्स कंपनी का पैसा बी जे पी सरकार ने रोक रखा है सेबी तत्काल गरीबों को राहत देते हुवे उनका पैसा वापस करे – डॉ सरफ़राज़ अंसारी
एस खान
सिद्धार्थ नगर
नब्बे के दशक की प्रसिद्ध भारतीय चिट फण्ड कम्पनी सहारा इंडिया और पर्ल्स ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज में आम जनता द्वारा अपनी गाढ़ी कमाई से बचाकर अपने सुरक्षित भविष्य के लिए इन कंपनियों में फिक्स्ड और रोज जमा योजना के तहत अपने पैसे जमा किये थे लेकिन सुब्रत राय की बड़ी सोच ने करोड़ों निवेशकों का पैसा डुबो दिया | निवेशकों को उनका पैसा वापस दिलाने को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है |
जिसके क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सहारा इंडिया और पर्ल्स ग्रुप पर गरीबों का पैसा हड़पने का आरोप लगाते हुए तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अधिवक्ता अब्दुस्सलाम , प्रत्याशी शोहरतगढ़ विधान सभा डॉ सरफ़राज़ अंसारी , रंजना मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के लाखों गरीबों को सहारा और पर्ल्स ग्रुप जैसी कंपनियों ने लूटा है। छोटे-छोटे दुकानदार, रेहड़ी, ठेला-पटरी चलाने वाले गरीब, मध्यम वर्गीय मजदूर, घरेलू काम करने वाली महिलाओं ने किश्तों में 10 रुपये से लेकर सैकड़ों रुपये तक का आरडी खाता खुलवाया था, साथ ही कई सारे लोगों ने फिक्स डिपॉजिट भी किया। लेकिन मियाद पूरी होने के बावजूद उनका पैसा नहीं मिल पा रहा है। सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार धर्मवीर भारती को दिया | इस दौरान दीपक यदुवंशी , धर्मराज सिंह , पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भान दत्त शुक्ला , अल्ताफ हुसैन , परवेज अंसारी , अनिल यादव , एजाज़ अंसारी ,नफीस चौधरी , बबलू , भोनू , चन्द्र प्रकाश , अब्बास ,सिप्पू , फ़खरे आलम , चीनक राम , तीरथ बाबु , जफ़र आलम , फहद अंसारी , मोनू मेडिकल , असलम , सलमान खान , आकाश उपाध्याय , मोहम्मद अली सहित उपस्थित रहे |