हैकर्स ने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के हेल्पलाइन नंबर 18601801290 का क्लोन बनाकर किया फोन लिमिट बढ़ाने को ओटीपी मांग उड़ा दिए अकाउंट से 1.21 लाख

ऑनलाइन साइबर क्राइम आम जानकारों से कहीं ज्यादा आगे बढ़ चुके हैं अपराधी अब फोन पे और एस बी आई के हेल्प लाइन नंबर का भी क्लोन बनाकर प्रयोग कर बैंक ग्राहकों को फोन करते हैं जिससे ग्राहक बिना देर किए उनका फोन रिसीव करता है जबकि भारतीय स्टेट बैंक और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से समय समय पर एडवाइजरी जारी करके ओ टी पी किसी को नहीं बताने का सलाह देते रहते हैं।

Report Abhishek Shukla

Siddharthanagar इटवा थाना क्षेत्र के गनवरिया पश्चिम गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के एसबीआई कार्ड से साइबर ठगों ने 121799 रुपये उड़ा लिया है।

ठगों ने हेल्पलाइन नंबर से फोन कर कार्ड के लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ओपीटी हासिल कर घटना को अंजाम दिया है। इसकी जानकारी पीड़ित शिक्षक को बैंक से कार्ड का पेमेंट करने के लिए आए फोन के बाद हुई है। शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए तहरीर में आंबेडकर नगर जिले के कटका थाना क्षेत्र के खानपुर हुसैनाबाद निवासी बृजेन्द्र प्रताप पुत्र रामनयन ने बताया कि वह इटवा के प्राथमिक विद्यालय गनवरिया पश्चिम में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। वह एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाया था।

पीड़ित के मुताबिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड के हेल्पलाइन नंबर 18601801290 से उसके नंबर पर फोन आया। फोनकर्ता ने बताया कि आपके कार्ड की लिमिट बढ़ाई जा रही है। फोन नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उसे बता दें। पीड़ित के अनुसार वह उसके झांसे में आ गया और ओटीपी बता दिया।

इसके बाद 15 मार्च को एसबीआई क्रेडिट कार्ड की तरफ से दोबारा फोन आया और बताया कि आप के द्वारा क्रेडिट कार्ड से 121799 रुपये का उपभोग किया गया है। थाना प्रभारी अरविन्द कुमार मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 419, 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post