सम्पर्क मार्ग का निर्माण विकास की एक अहम कड़ी होती है – श्यामधनी राही

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । सम्पर्क मार्गों के निर्माण हो जाने से समस्त ग्राम वासियों और राहगीरो को बेहतर सुबिधा का माध्यम बम जाता है । और दूसरे शब्दों मे कहा जाय तो समाज केविकास का एक महतवपूर्ण कड़ी होती सड़क और सम्पर्क मार्ग ।

उक्त बाते सदर विधायक श्यामधनी राही ने बुद्धवार को कोतवाली लोटन बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत कौलपुरग्रांट मैनहवा के टोला निविहवा संपर्क मार्ग से तुलसीपुर होते हुए मल्लाहडीह तक की सम्पर्क मार्ग का पीoएमoजीo एसo वाईo के तहत 223.83 लाख की लागत से व कोतवाली जोगिया उदयपुर अंतर्गत जोगिया नादेपार से दत्तपुर होते हुए बकुरहवा जिसकी लागत 152.23लाख लागत से निर्माण के लिए रीति रीवाज के तहत भूमि पूजन के दौरान कहा ।

उन्होंने आगे कहा की कपिल वस्तू विधान सभा क्षेत्र मे कोई टोला और सम्पर्क मार्ग नही बचेंगे जो सिसी और पक्की न बन जाय । मेरा यही प्रयास है की हर उस गाव तक सम्पर्क मार्ग हो जाय जहा अभी तक नही है ।

सम्पर्क मार्ग के भूमि पूजन और शिलान्यास से क्षेत्र के ग्रामीणों मे खुशी की लहर है । सभी उपस्थित जानो ने सदर विधायक श्याम धनी राही और सीएम योगी आदित्य नाथ का आभार व्यक्त किया ।

भूमि पूजन और शिलान्यास के अवसर पर हियुवा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ,
डाक्टर सुजीत कुमार राजभर , ग्राम प्रधान मोहम्मद बशीर , मनीराम राजभर , रवि पांडे , विनोद गुप्ता ,संजय निषाद सहित आदि लोग मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post