संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान के संबध में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में बैठक

इंद्रेश तिवारी 

सिद्धार्थनगर  संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान के संबध में जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया तथा अन्य संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस अभियान के सफल बनाने में अपना सहयोग करेे। संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सफल आयोजन करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि सामुदायिक शौचालय समय से खुले।

दस्तक अभियान तथा संचारी अभियान में आशा एवं आंगनवाड़ी की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए। भ्रमण करते हुए हुए घर-घर जाकर लक्षण वाले मरीजो को चिन्हित नजदीकी सी.एच.सी./पी.एच.सी. पर पहुॅचाया जाये तथा उनका इलाज कराये तथा लोगो को जागरूक करे। जिला पंचायत राज अधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत में विशेष साफ-सफाई तथा फांगिंग कराना सुनिश्चित करेंगे।

उथले हैण्डपम्पों को चिहिन्त करे। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए विकास खण्ड/ग्राम पंचायत स्तर पर गोष्ठी आयोजित कराने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी.के.अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत संबधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाये।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्र0प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. ए.के.झा, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, डा0 समीर सिंह तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
22:36