बांसी। बुधवार को समाजवादी पार्टी से नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद के प्रत्याशी चमन आरा के चुनाव कार्यालय का उद्धाटन किया गया। सपा के पुर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान विधायक माता प्रसाद पाण्डेय ने चुनाव कार्यालय का फीता काट कर किया उद्घाटन।
माता प्रसाद ने कहा कि निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। बीजेपी की सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप हो गई है। इस चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी।
इस दौरान डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून,सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, सैय्यद कुतुब,विभा शुक्ला, निवर्तमान नपाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी तुफैल अहमद,अरुन गुप्ता,मणेंद्र मिश्र, गणेश दत्ता सहित तमाम सपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।