संचारी रोग जान लेवा हो सकती ,बचाव ही इलाज – अमित व एयाज

 समूचे प्रदेश मे 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत दस्तक अभियान 17अप्रैल् से 30 अप्रैल 2023 तक चलेगा ।

———————–
जाकिर खान

सिद्धार्थ नगर । संचारी रोग जैसे दिमागी बुखार , क्षय रोग , टीबीं रोग , डेंगू ,मलेरिया , फ़ाइलेरिया सहित अन्य बीमारियां को हलके मे नही लिया जा सकता है । लापरवाही मे जान भी जा सकती है । बचाव और जागरूकता ही इलाज है । वैसे संचारी रोग के रोकथाम और उपाय हेतू विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत दस्तक अभियान’ व रैलियाँ भी शुरू हो गई हैं।

यह अभियान तीस अप्रैल तक चलेगा इस दौरान आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जायेंगी। लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के साथ ही संचारी रोगों के संभावित मरीजों को चिन्हित कर उनका फौरन उपचार करायेंगी ।

उक्त बातें गुरुवार को संचारी रोग के बचाव हेतू विशेष आभियांन के तहत दस्तक अभियान के उपलक्ष मे गांधी नगर मोहल्ले व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर व आस पास के इलाके मे निकाली गई जागरूकता रैली के बतौर मुख्य अतिथि यूनीसेफ के डीएमसी अमित शर्मा और बीएमसी एयाज अहमद ने संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए लोगों को कहा ।

उन्होंने नागरिकों को मच्छरों से बचाव के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहननें, मच्छर रोधी क्रीम लगाने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने घर के आस-पास एवं घरों में सात दिन से अधिक समय तक किसी भी बर्तन में पानी जमा न होने देंने, कूलर में भरे पानी एवं फ्रिज के पीछे की ट्रे, गमलों, टूटे हुए टायर, अन्य बर्तनों के पानी को साफ करने के साथ ही घरों के दरवाजों और खिड़कियों में जाली का प्रयोग करना होगा ।

तभी दस्तक अभियान् सफल हो पाएगा । वरना नही उन्होंने बताया कि संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार, फाइलेरिया, टीबी, फ्लू, वायरल आदि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक अप्रैल से सीएमओ के दिशा निर्देश मे दस्तक अभियान भी 17 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक विधिवत शुरू किया गया है ।

आगे उन्होंने बताया की इसमें विशेष तौर पर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर लोगों को संचारी रोगों के खतरे व बचाव की जानकारी देंगी साथ ही साथ आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक घरों पर क्षय रोग के संभावित लक्षण वाले रोगियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेंगी ।

आभियान के दौरान जागरूकता रैली भी निकाली गई ।

रैली नगर पालिका तेत बाजार के मोहल्ला गांधी नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अभिभावक ,शिक्षक , व छात्र -छात्राओं मे संचारी रोग के बचाव व रोकथाम का उपाय बताकर जागरूक किया गया ।साथ् ही साथ यह भी बताया गया की व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के लिए एक टीम गठित की जाएगी ।

इस अवसर पर आशा स्मिता मिश्रा , समाज सेवी शकील अहमद , पी एच सी नौगढ़ के फार्मा सिस्ट योगेंद्र यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post