जमीन की खरीद बिक्री में कम स्टाम्प भुगतान पर जिलाधिकारी ने की जांच मुकदमा दर्ज करने का आदेश

ओजैर खान 

सिद्धार्थनगर 28 अप्रैल 2023/ जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन द्वारा बड़े मूल्य के लेखपत्रों की जॉच में तहसील नौगढ के क्षेत्राधिकार के अर्न्तगत ग्राम बर्डपुर नं0 10 टोला घोषवा तप्पा घोष परगना व तहसील नौगढ गाटा संख्या 71 / 0.880 हे0 मे पंजीकृत लेखपत्र 1902/2023 की जॉच की गई।

जिसमें विक्रेता प्रेमचन्द्र उर्फ प्रेमचंद विजय बहादुर व वीरेन्द्र व राजकुमार पुत्रगण जमुना प्रसाद ग्राम बर्डपुर नं० 10 टोला नवडिहवा तप्पा घोष तहसील नौगढ जिला सिद्धार्थनगर व क्रेता मोहम्मद हसन पुत्र मो० इद्रीश ग्राम शिवपतिनगर टोला सुकरौली तप्पा घोष व मोहम्मद अतहर पुत्र नियाज अहमद ग्राम मधुबनी टोला पोखरिया तप्पा घोष तहसील नौगढ जिला सिद्धार्थनगर की जॉच में रू0 12,05,400/ – की स्टाम्प कमी पाई गई।

जिलाधिकारी ने संबंधित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक पत्रावलियों की जांच कर स्टाम्प की कमी करने वालो पर कार्यवाही करे। मौके पर श्री राजेश कुमार सिंह, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन सिद्धार्थनगर एवं श्री शैलेन्द्र कुमार प्रभारी उप निबन्धक नौगढ उपस्थित रहें ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post