पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित 94 हजार किसानों को जल्द मिलेगा लाभ – सांसद पाल

– प्रत्येक ग्राम पंचायतों मे 21 मई से 16 जून 2023 तक चलेगा विशेष अभियान

मामला सासद पाल द्वारा पीएम किसान् सम्मान निधि से रिलेटेड है
——–

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । रविवार को अपने कैम्प कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए डुमरियागंज के लोक प्रिय सासद जगदाम्बिका पाल ने कहा की जनपद मे कुल 94 हजार किसान ऐसे हैं जो अभी भी पीएम किसान सम्मनान निधि योजना से वंचित हैं ।

जिन्हे विशेष अभियान चलाकर पीएम निधि का लाभ दिलाया जाएगा ।
उन्होंने आगे कहा कि इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए 21 मई से 16 जून 2023 तक विशेष अभियान ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर किया जायेगा ।

जिसमे भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की विशेष निगरानी मे आवेदन जमा कराकर लाभ दिलाया जायेगा । साथ मे राजस्व एवं डॉक के कर्मचारी भी रहेंगे ।
ब्पा ल ने आगे बताया कि अब तक जनपद सिद्धार्थनगर से अकेले 2,65,000 (दो लाख् 65 हजार) किसान पीएम किसान योजना का लाभ पा रहे हैं ।

जिसमे 780 करोड रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है ।