Skip to content
जाकिर खान
जंगलीपुर में जंगलराज जैसी परिस्थितियां उत्पन्न हो गई है और थाना भवानीगंज पुलिस उस जंगलराज का संचालन कर रही है। कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गई डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भवानीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जंगली पुर टोला बंजारा डीह की यह घटना है।
जहां कुछ दबंगों ने मिलकर एक व्यक्ति जिसका नाम मुनीलाल है की पिटाई करने के उपरांत मोटरसाइकिल में पैर बांधकर घसीटा कुछ दूर तक,जिसके बाद पीड़ित की गंभीर अवस्था देख छोड़कर भागे दबंग।काफी रात हो जाने के बाद जब व्यक्ति अपने घर पर नहीं गया तो घरवाले काफी परेशान हुए और खोजबीन शुरू किए काफी रात नहर के किनारे बेहोशी के हाल में मिला व्यक्ति।
घरवाले उठाकर इलाज के लिए भवानीगंज लाए जहां पर उसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद होश आया तो भवानीगंज थाने पर तहरीर दिया गया।भवानी गंज थाने पर तहरीर देने के बाद उसे बेवा हॉस्पिटल भेजा गया।
पीड़ित ने संवाददाता से बातचीत में बताया कि ग्राम के ही पटालूं पुत्र लेधई व राधेश्याम मौर्या पुत्र राम बुझारत मौर्या ने मुझे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर हमारे घर से कुछ दूरी पर नहर है जहां ले जाकर उन्होंने हमारे जेब में रखे सौ ₹200 छीनने की कोशिश करने लगे उनके इस हरकत से मैं काफी परेशान होकर जब ऐतराज किया तो दोनों ने मुझे मोटरसाइकिल पर ही मारना पीटना शुरू कर दिया फिर उन्होंने गमछे से हमारे पैर को बांधकर मोटरसाइकिल में कुछ दूरी तक घसीटा,जिससे मेरी हालात काफी गंभीर हो गई।
जिसे देखते हुए दोनों ने उसी नहर के किनारे हमें छोड़कर भाग गए।
घटना की सूचना भवानीगंज थाने पर दी गई जिसमें पुलिस के द्वारा 323, 504, 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।लेकिन अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। और शाम को आकर फिर धमकी दिए हैं कि हम तुम्हें जान से मार
देंगे।
अगर इसी तरह से मनबढों के हौसले बुलंद रहे होते रहेंगे तो न जाने कब कौन कितनी बड़ी वारदात कर दे?और कितने लोगों का जान ले ले?इस तरह के दबंगों पर यदि सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो कानून व्यवस्था पर उठेंगी उंगलियां।
error: Content is protected !!