पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण – डॉ अरविंद शुक्ला

मामला ग्राम पंचायत साहा , लखनपारा और महला आदि गावों में वर्षों से पानी की अत्यधिक किल्लत का मामला है

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । विधान् सभा शोरतगढ़ के ग्राम पकड़ी, साहा, लखनपारा और महला आदि गावों में वर्षों से पानी की अत्यधिक किल्लत है । जिम्मेदार अंजान् बने हुए हैं । लोग पानी की एक एक बूद के लिए तरस रहे हैं ।

उक्त गाँव मे पांच की संख्या में सरकारी हैण्ड पाइप लगे हुए हैँ । जिनमे सिर्फ एक नल कार्य कर रहा है । बाकी सभी खराब हो चुके हैं। पानी की टंकी का कोई अता पता नहीं है ।

उक्त बातें मंगलवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं जनपद के नामचीन दांत रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद शुक्ला ने एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताई । उन्होंने बताया कि शोहरतगढ़ विधानसभा के ग्राम सिरवत आदि कई ग्राम पंचायतों मे पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों से मुलाकात की ।

उन्हे आश्वाशन दिलाया की जिले के आला अफसरों के संज्ञान मे आप की मुलभुत समस्या से अवगत कराऊंगा । उन्होंने सिरवत के निवासियों से मुलाकात की और उनकी पेयजल और दैनिक उपयोग में पानी की कमी से हो रही समस्याओं को समझा।

उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र जिसमें पकड़ी, साहा, लखनपारा और महला आदि गावों में वर्षों से पानी की अत्यधिक किल्लत होती है । फिर भी जिम्मेदार संवेदनहीन बने हुए हैं। जिस कारण लोगों के लिए दैनिक आवश्यकताओं के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं हैं ।

आगे उन्होंने बताया की पांच की संख्या में सरकारी नलो में सिर्फ एक नल कार्य कर रहा है । बाकी सभी खराब हो चुके हैं। पानी की टंकी का कोई अता पता नहीं है । सर्वे और निर्माण सिर्फ सब्जबाग बन कर रह गए हैं । सरकार की की योजनाएं विफल हो चुकी हैं।

सरकारी नल सूख गए हैं और ट्यूवेल की स्थिति भी गंभीर है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीणों को इस समस्या से राहत मिल सके इसके लिए स्वयं के स्तर पर जो कुछ हो सके उसके प्रयास जारी हैं और रहेगा ।

व इस दौरान शेखर, रामतिलक, आनंद कुमार दुबे, प्रेमचंद्र, ओमप्रकाश, प्रेमलाल, असगर अली, पिंटू सहित कइयों ग्रामीणों की उपस्थिति रही ।