📅 Published on: July 13, 2023
गुरु जी की कलम से
सिद्धार्थनगर 13 जुलाई। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों तथा कार्य समिति के सदस्यों की बैठक जिला अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसा शाह आलम के प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में एक स्वर से सभी पदाधिकारियों ने शिक्षक समस्याओं के लिए सतत संघर्षरत प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी एवं महामंत्री नरेश कौशिक के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए उनके ही साथ रहने का संकल्प लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा जिस संगठन को न तो मैं जानता हूं, न ही उनकी बैठक आदि में इस जिले से कभी कोई पदाधिकारी गया, ऐसे में उन तथाकथित लोगों द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों के निष्कासन की कार्यवाही पूरी तरह निराधार और हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि संगठन को तोड़ने का प्रयास 16 मार्च 2015 में ऐसे ही लिखित सहित अनेकों बार मौखिक रूप से किया गया, पर शिक्षकों की एकजुटता के कारण हमेशा उनके मंसूबे नाकामयाब हुए। और आगे भी होते रहेंगे। हमारे जिले का संगठन सदैव प्रांतीय अध्यक्ष राधा कृष्ण पाठक एवं योगेश त्यागी के साथ था और है, क्योंकि चिनहट, तथा मथुरा में हुए प्रांतीय अधिवेशन में इसी गुट से हमारे जिले के निवर्तमान जिला अध्यक्ष अरुणेंद्र प्रसाद त्रिपाठी प्रांतीय अध्यक्ष का दो बार चुनाव लड़ कर हार चुके हैं। जिस संगठन या गुट को कोई जानता ही नहीं, उस गुट के द्वारा निर्वाचित किसी संगठन के पदाधिकारी को निष्कासन करना पूरी तरह निराधार एवं हास्यास्पद है।
जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि निवर्तमान जिला अध्यक्ष अरुणेंद्र प्रसाद त्रिपाठी व कोषाध्यक्ष हरीराम विश्वकर्मा के सेवानिवृत होने के बाद गत 27 अप्रैल 2023 को जिला कार्यसमिति ने आम सहमति से संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चंद मिश्र को अध्यक्ष तथा मस्तराम चौधरी को कोषाध्यक्ष बनाया। क्योंकि संगठन के संविधान के अनुसार कोई भी सेवानिवृत्त शिक्षक संगठन का पदाधिकारी नही रह सकता, और न ही बनाया जा सकता है। उक्त सभी सेवानिवृत्त पदाधिकारियों का गत 17 मई 2023 को अंबेडकर सभागार में सम्मानित भी किया जा चुका है।
श्री कलीमुल्लाह कहा कि नई जिला कार्यकारिणी, शिक्षक समस्याओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी के साथ महानिदेशक से मिलकर समाधान का प्रयास कर रही है। और समस्याओं का समाधान भी हो रहा है। यही बात कुछ लोगो को हजम नही हो रहा है। सभी ब्लॉक और जिले के पदाधिकारी एकजुट हैं। इस एकजुटता को तोड़ने का अनेकों बार प्रयास किया गया, लेकिन चट्टानी एकता के आगे हमेशा लोग निराशा हुए। इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
कोषाध्यक्ष मस्तराम चौधरी ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ सदस्यता शुल्क खाने के लिए संगठन बनाए हैं ऐसे लोगों से सभी को सावधान रहना होगा, क्योंकि ऐसे लोगों से कभी किसी समस्या का समाधान संभव नहीं है। पिछले दस सालों से पदोन्नति नही हुई, जीपीएफ पासबुक नही बना, और 11 ब्लॉक का पिछले सत्र 2018–19 का निःशुल्क ड्रेस का 50% बकाया अभी तक नही मिला, वरिष्ठ शिक्षकों को 22B का अभी तक लाभ नही मिला। अब ये सारे काम नई कार्यकारिणी के प्रयास से शुरू हो गए हैं तो यही सब कुछ पदलोलुप लोगों को रास नहीं आ रहा है।
बैठक के अंत में 10 अगस्त 2023 को पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आयोजित धरने में जाने और उसे सफल बनाने के लिए रणनीति तय की गई।
बैठक के दौरान राम नारायण दूबे, मोहम्मद आरिफ उस्मानी, धर्मेंद्र सिंह, बालजीत कुमार, अब्दुल अजीज, बुद्धिराम, मेंहदी हसन, रणंजय मिश्र, संजय आनंद, राजेश यादव, गौरीशंकर, विनोद चौधरी, कुमार कमलेश्वर सिंह, सुरेश चंद, राजीव रतन पांडेय, जगतानंद झा, हरिश्चंद आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।