आकाशीय बिजली ने फिर निगल ली दो जिंदगी, आकाशीय बिजली से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई पांच
Ajeet Kumar
सिद्धार्थनगर बांसी : प्राकृतिक आपदा से मरने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है कल डुमरियागंज क्षेत्र के बनगई नानकार में बिजली गिरने से पति पत्नी की मौत हो गई तो आज बांसी तहसील के अन्तर्गत आकाशीय बिजली ने 02 लोगों की जिंदगी को निगल लिया। पहली घटना में पचमोहनी गांव में मेहरुन्निसा ( 58) पत्नी तसव्वुर हुसेन की सुबह 6:30 पर आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई जिसका मृत्यु अस्पताल ले जाते समय हो गई ग्राम पंचायत तेलौरा के धर्मदेव(33) पुत्र राम मिलन की सुबह लगभग 7:30 पर बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। इसी घटना में तसव्वुर हुसेन की लडकी फातिमा खातून (21) के झुलस जाने का भी समाचार है जिसका इलाज सीएचसी बेलौहा में कराया ज रहा है। ग्रामीणों के अनुसार वो खतरे से बाहर है और घर आ गई है।
घटना के बावत लोगों ने बताया कि मृतक और उनके परिवार वाले खेत में धान की रोपाई कर रहे थे अचानक आकाशीय बिजली चमक कर गिरी और इनको अपने चपेटे में ली। इस बारे में नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने कहा कि डेड बाड़ी को अन्त्य परीक्षण हेतु मुख्यालय पर भेंज दिया गया है।बांसी से बेलौहा मार्ग बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर रेड जोन में घोषित था ,इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है।