Skip to content
नवरंगी प्रसाद यादव
मणिपुर हिंसा से प्रभावित लोगों के न्याय के लिए एवं मणिपुर मे शांति बहाली के लिए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक दिवसीय उपवास किया।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि मणिपुर 75 दिनों से जल रहा है लगभग 150 लोगों की जान चली गई हजारों लोगों के घर जला दिए गए। लेकिन मणिपुर की सरकार हिंसा रोकने का कोई ठोस उपाय नहीं कर रही है और न ही प्रधानमंत्री जी मणिपुर हिंसा के खिलाफ एक शब्द बोल रहे हैं।
पिछले दिनों जब मणिपुर की दो बेटियों को निर्वस्त्र कर खुलेआम घुमाया गया जिसके वज़ह से पूरी दुनिया में हमारा देश भारत शर्मशार हुआ तब जाकर प्रधानमंत्री जी की चुप्पी टूटी। मणिपुर सरकार वहां की जनता का विश्वास खो चुकी है इसलिए महामहिम राष्ट्रपति जी को तत्काल मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।
पूर्व सांसद मोहम्मद मोकीम ने कहा कि मणिपुर ढाई महीने से जल रहा है और प्रधानमंत्री जी मणिपुर हिंसा के खिलाफ एक शब्द भी बोलने को तैयार नहीं हैं और न ही उनके पास मणिपुर जाने का समय है वह अपनी विदेश यात्राओं में व्यस्त हैं प्रधानमंत्री जी की इस निष्ठुरता का जवाब देश की जनता 2024 में केन्द्र सरकार को उखाड़ कर दे देगी।
इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार गुड्डू, अभिनय राय, किरन शुक्ला, कृष्ण बहादुर सिंह, सादिक अहमद, रंजना मिश्रा, नादिर सलाम, सतीश त्रिपाठी, पप्पू खान, रितेश त्रिपाठी, होरी लाल, प्रमोद कुमार, विंध्याचल चौधरी, आसिफ रिज्वी, मुकेश चौबे, देवेन्द्र कुमार, गुल मोहम्मद, अशोक कुमार मौर्या, राजेश शास्त्री, इनामुर्रहमान, शौकत अली, मोबीन खान, ज्योतिमा पांडेय, देवेन्द्र राव, जोखन प्रसाद, जाफर अली, दिवाकर त्रिपाठी, त्रियुगी शर्मा, इम्तियाज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
error: Content is protected !!