📅 Published on: July 22, 2023
इसरार अहमद
शोहरतगढ !बहुजन समाज पार्टी का सेक्टर व बूथ स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक शोहरतगढ के तुलसियापुर जोबकुनडा चरगवा चनई उतरौला मोहन कोला आदि गांवों में किया गया!
बैठक के मुख्य अतिथि सेक्टर प्रभारी शुभकरन चौधरी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि संघटन को बूथ स्तर तक चुस्त दुरूस्त करने के लिए कमेटी मे नौजवानों को लेकर चलना होगा जब नई जनरेशन काम करेगी तब पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है!
अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंडल प्रभारी इंद्रजीत गौतम ने कहा कि जो कार्यकर्ता गाँव में जाकर घर घर दस्तक दे कर पार्टी के नितीयो को बताने का काम करे है!
जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि सभी साथी मिल कर बूथ व सेक्टर कमेटी मजबूत करले लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकता है किसी तरह की लापरवाही ना करे बहन जी के हाथ को मजबूत करे!
बैठक का संचालन विधानसभा अध्यक्ष रामपाल गौतम ने किया
बैठक मे राजेन्द्र गौतम चंदराम बरसाती गौतम मनोज कुमार किररपाशंकर कनैयया चौधरी प्यारे लाल राकेश कुमार दिनेश कुमार गौतम सोमई प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।