Skip to contentमहेंद्र कुमार गौतम
बाँसी -बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव गांव जा कर ओट हमारा राज्य तुमारा नहीं चलेगा के नारे के तहत अभियान चला कर आम मतदाताओं को जागरूक करने काम करे कार्यकर्ता|
उक्त बातें बसपा जिला सचिव विनोद कुमार राव ने बाँसी विधानसभा के गोनहा डीह गोनहाताल कुसलपुर बनवा ताल लमहुही कदमहवा आदि गांवों में सेक्टर व बूथ समिझा बैठक के दौरान कही उनोव ने कहा कि जब तक बसपा सरकार नहीं बनेगी तब तक गरीबों का भला होने नहीं है सर्व समाज का उत्थान बसपा सरकार मे है|
बैठक को संबोधित करते जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि गरीबों मजलोमो पर हो रहे अत्याचार तभी बंद होगा जब देश प्रदेश मे बसपा सरकार होगी अपनी सरकार बनाने के लिए बूथ कमेटी मजबूत करे कार्यकर्ता|
बैठक का संचालन पूर्व जिला कोषाध्यक्ष महताब अहमद व अध्यक्षता सेक्टर अध्यक्ष रामकिरपाल आर्य ने किया बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद कैफ अकरम अली रामजीत मौर्या हीरालाल राजेश कुमार कुददूस रामजी पासी भोला प्रसाद मोहम्मद जमील हजरत अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
error: Content is protected !!