📅 Published on: July 30, 2023
niyamtullah khan
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील में शियाओं की आबादी वाले कस्बा हल्लौर में दसवीं मोहर्रम को इमामे हुसैन की शहादत के मौके पर शियाओं ने मातम करके उनकी याद मनाई। इमाम हुसैन की याद में मनाये जाने वाले इस मोहर्रम में छोटे बच्चों से लेकर बड़े व बुजुर्गों ने भी इसमें हिस्सा लिया।
आपको बता दें दुनिया में त्यौहार का अपना ही अलग महत्व होता है। बहुत से त्यौहार खुशियों का इजहार करते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी त्यौहार है। जो हमें सच्चाई और मानवता के लिए दी गई, शहादत की याद दिलाते हैं।
ऐसा ही है, मोहर्रम जो पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाता है। इस मातम के आयोजन में हिन्दू मुस्लिम व बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल रहे वहीं जब मातम करने वालों से बात कि गई तो उन्होंने ने बताया कि इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत में हम लोग मातम मनाते हैं।
जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं वहीं इस त्यौहार में जिले के आला अधिकारी DM व SP भी मौजूद रहे। शिया समुदाय की यह मातम की परंपरा दो सौ वर्ष से मनाते आ रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी रही मौजूद।