📅 Published on: July 31, 2023
nandlal badhni
बढ़नी कस्बे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परम्परागत मार्गों से मुहर्रम के दसवीं का जुलूस बड़े ही जोशो खरोश के साथ निकाला गया जिसमें भारी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।
शनिवार को स्थानीय कस्बे में मुहर्रम की दसवीं को ताजिए के साथ अकीदतमंदो ने जुलूस निकालकर परंपरागत मार्गो से नगर भ्रमण करते हुए मालगोदाम तिराहे पर पहुंचे, जहां कस्बे में बनने वाले सभी ताजिये इकठ्ठा हुए और वहीं पर नौजवानों ने हुसैन की याद में जमकर नारे लगाए तथा राड अपने सीने और सर पर फोड़कर मातम किया तथा या हुसैन के नारे लगाए।
काफी देर जुलूस में शामिल लोग मालगोदाम तिराहे पर रुककर या हुसैन या हुसैन के नारे लगाते रहे जिसे देखने के लिए भारी संख्या में महिलाएं और बच्चों समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इसके बाद ताजियेदार अपने अपने ताजिये लेकर प्रतीकात्मक कर्बला पर पहुंचकर ताजिये को दफन किए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना ढेबरुआ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह , निरीक्षक आर. डी. यादव , चौकी प्रभारी सभाशंकर यादव सहित भारी संख्या में पुलिस चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रही ।