भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय महापुराण का हुआ शुभारंभ भक्तगण श्रद्धालुओं में दिखा गजब का उत्साह

niyamatullah khan 

सिद्धार्थनगर उसका बाजार कस्बा के प्राचीन शिव मंदिर रेहरा बाजार के परिसर में शिव महापुराण नौ दिवसीय संगीत मय शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरु किया गया प्राचीन शिव मंदिर शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित इस कलश यात्रा में गाजे-बाजे रथ के साथ निकाली गयी कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया |

इस दौरान शिव महापुराण के आयोजन करता फूलचंद साहनी वह उनके सहयोगियों ने वैदिक भजन कीर्तन से नगर को भक्तमय बना दिया शिवमंदिर से महिलाओं ने व कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर पूरे नगर पंचायत की परिक्रमा करते हुए कूड़ा नदी के घाट पर जल भर कर पूरे नगर पंचायत के परिक्रमा करते हुए हैं शिव मंदिर के स्थिति प्रांगण में कथा स्थल पर कलश को स्थापित कर यात्रा का समापन किया गया |

शिवमंदिर कलश यात्रा में अपार जनसमूह के रूप में देखने को मिला इस कलश यात्रा के दौरान थानाध्यक्ष उसका बाजार दिनेश कुमार सरोज के द्वारा पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर किए गए थे कड़े इंतजाम मौके पर सभासद विभूति अग्रहरि, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश मोदनवाल, समाजसेवी विजय पहलवान, दिलीप मिश्रा राजनाथ सिंह दिनेश पटवा ,अशोक अग्रहरि ऋषि अग्रहरि ,आदि भक्तगण एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post