📅 Published on: July 31, 2023
mahendr kumar gautam
बाँसी. देश व प्रदेश मे समतामूलक समाज की स्थापना के लिए बसपा की सरकार बनाने की जरूरत है कार्यकर्ता अपना अपना बूथ मजबूत करने के लिए दिन रात काम करे तब हम लोकसभा चुनाव जीतेंगे|
उक्त बातें पूर्व जिला कोषाध्यक्ष महताब अहमद इदरीस ने बाँसी विधानसभा के ग्राम रूधलापुर हैररैया कटहा बनकटिया पिपरैहया गरगजवा आदि गांव मे बूथ कमेटी की समीक्षा करते हुए कहा उन्होंने कहा कि जब तक देश की बागडोर बहन जी के हाथों में नहीं जायेगा तब तक गरीबों का भला नहीं हो ने वाला है।
बैठक को संबोधित करते जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि बूथ करो मजबूत अभियान में अभी से लग जाये लोकसभा चुनाव किसी भी समय हो सकता है|
बैठक का संचालन विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद कैफ व अध्यक्षता जिला सचिव विनोद कुमार राव बैठक मे मुख्य रूप से सेक्टर अध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद विजय कुमार रवि कुमार राऔतार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे|