काजी रूधौली–बिना मानक के चल रहा प्राइवेट स्कूल, लुट रहे अभिभावक

सुनील कुमार

स्थानीय चौराहे पर बिना मानक के एक विद्यालय काफी चर्चा में बना हुआ है। विद्यालय की क्षमता तो लगभग सैकड़ों बच्चों की भी नही है लेकिन लगभग 300 बच्चे भेड़ बकरियों की तरह ठूस कर भर दिए गए हैं। विद्यालय के पास न तो खेल का मैदान है और न ही कोई कोई पार्किंग स्थल। साथ में उनमें पढ़ाने वाले अधिकतर लोग हाईस्कूल या इंटर उत्तीर्ण हैं।

मामला मिठवल ब्लॉक के कजीरुधौली चौराहे का है जहां एक प्राईवेट स्कूल बिना किसी मानक के कुछ वर्षो से चल रहा है जिसमे क्षमता से कई गुना बच्चे ठूस कर पढ़ाई हो रही।इस सर चकरा देने वाली गर्मी में जहां कूलर भी फेल है वहां सैकड़ों बच्चों के बीच एक सीलिंग फैन से काम चलाया जा रहा है।

हद तो ये है की उस विद्यालय में तैनात अधिकतर अध्यापक कोई प्राध्यापक परीक्षा उत्तीर्ण भी नही है और तो और उन्हें हिंदी तक का शुद्ध उच्चारण नही आता।लेकिन गजब तथ्य ये है की इसी चौराहे पर स्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भी है लेकिन वहां के जिम्मेदार अधिकारी को भी ये खबर नहीं है।

हालांकि इस विद्यालय की चर्चा हमेशा अनर्गल कार्य जैसे कोई फंक्शन,शो बाजी और आते जाते लोगो और चौराहे पर हो रहे क्रिया कलापों की विडीयो ग्राफी आदि पर ज्यादा और पढ़ाई पर कम रहती है ताकि जनता के बीच हाईलाइट हो सके।इस संबंध में क्षेत्र के एक पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष का कहना है कि नौटंकी बाज स्कूल है,इसकी जल्द ही जांच कराए जाने हेतु पत्र लिखा जायेगा और बच्चो के भविष्य के लिए हम हर स्तर तक जायेंगे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post