आजाद अधिकार सेना सिद्धार्थनगर द्वारा राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा नौ अगस्त 2023 अगस्त क्रांति दिवस के अत्यंत पावन अवसर पर देश की आज़ादी के मतवालों द्वारा “करो या मरो” के लगाये गए ऐतिहासिक नारे को याद करते हुए ज्ञापन दिया गया |
इन समस्त स्वतंत्रता सेनानियों एवं इस देश के सभी महापुरुषों का अत्यंत आदरपूर्वक नमन करते हुए आज के हालात पर चिंता व्यक्त करने तथा इन स्थितियों से देश को बचाने के प्रण तथा संकल्प के साथ सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों द्वारा अनवरत समाज में परस्पर द्वंद्व उत्पन्न कर आतंरिक विष बेल बोते हुए हमारे देश को धड़ों एवं खेमों में बाँट कर अपनी राजनैतिक स्वार्थसिद्धि का निरंतर कार्य किया जा रहा है|
जिसमे वे कई बार सफल भी होते दिख रहे हैं. मणिपुर, गुरुग्राम, नूह, उत्तरकाशी आदि मात्र ऐसे कुछ दृष्टान्त हैं, जो समाज में इस विषवमन का परिणाम हैं। आजाद अधिकार सेना भारत के एक बहु-सांस्कृतिक धरोरह होने पर ह्रदय से गर्व करता है और किसी भी जातिगत, धर्मगत, भाषागत भेदभाव, द्वंद्व, विषवमन आदि के पूरी तरह खिलाफ है|
इन स्थितियों में आजाद अधिकार सेना के सिपाही इस ऐतिहासिक दिवस पर एकत्र हो कर देश की सच्ची एकता तथा अखंडता के प्रतीक के रूप में इन पुष्पगुच्छों को जिला प्रशासन के माध्यम से आपकी सेवा में इस विश्वास के साथ प्रेषित कर रहे हैं कि महोदया अपने संवैधानिक दायित्वों का पूर्ण पालन करते हुए हमारे देश की इस सांझी सांस्कृतिक विरासत को किसी भी प्रकार से कोई भी क्षति नहीं पहुँचने देंगी ।
यह जानकारी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा दिया गया ज्ञापन देते समय पार्टी के डुमरियागंज लोकसभा प्रत्याशी जितेन्द्र मिश्र ,चंचल मिश्र,राहुल गौतम,रोहित दुबे,सनाउल्लाह,अनिल यादव,सुशील कुमार,रामरूप, सनाउल्लाह,प्रिंस पाण्डेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे|