इंतजार खान
बढ़नी कस्बा स्थित गांधी आदर्श विद्यालय के दो बच्चों भाई बहन का स्कूल से घर जाते हुवे सेवरा मोड़ के पास रोड एक्सीडेंट में बाइक चालक शिवा की मौत हो गई और बहन बुरी तरह से घायल हो गए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर दो लड़कियां बैठी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवा उम्र 18 वर्ष पुत्र राकेश इंटर का छात्र था और उसकी बहन सुलोचना कक्षा ग्यारह की छात्रा है वहीं उसकी सहेली और पड़ोसन संजना उसकी क्लासमेट बताई जा रही है जिन्हें घायल अवस्था में पी एच सी बढ़नी पर लाया गया जहां चिकित्सा अधिकारी अविनाश चौधरी ने बताया कि राकेश मृत्यु अवस्था में लाया गया वही उसकी बहन सुलोचना को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी सहेली संजना को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
वहीं आनन फानन में छात्रों के एक्सीडेंट की खबर सुनकर स्कूल प्रशासन भी पी एच सी बढ़नी पर मौजूद था गांधी आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा ने बताया कि स्कूल का समय सुबह सात बजे से साढ़े बारह बजे तक उनका विद्यालय चलता है लेकिन पंद्रह अगस्त के तैयारियों और छात्रों को ड्रेस सेंस उर प्रतिभागी छात्रों को तैयारी के लिए आज सोमवार को जल्दी छुट्टी कर दी गई । श्री वर्मा सहित विद्यालय परिवार ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।