बिग ब्रेकिंग न्यूज बढ़नी – स्कूल से लौट रहे बाइक सवार भाई बहन का हुवा एक्सीडेंट भाई की मौत बहन की हालत गंभीर सहेली का हाथ टूटा
📅 Published on: August 14, 2023
इंतजार खान
बढ़नी कस्बा स्थित गांधी आदर्श विद्यालय के दो बच्चों भाई बहन का स्कूल से घर जाते हुवे सेवरा मोड़ के पास रोड एक्सीडेंट में बाइक चालक शिवा की मौत हो गई और बहन बुरी तरह से घायल हो गए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर दो लड़कियां बैठी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवा उम्र 18 वर्ष पुत्र राकेश इंटर का छात्र था और उसकी बहन सुलोचना कक्षा ग्यारह की छात्रा है वहीं उसकी सहेली और पड़ोसन संजना उसकी क्लासमेट बताई जा रही है जिन्हें घायल अवस्था में पी एच सी बढ़नी पर लाया गया जहां चिकित्सा अधिकारी अविनाश चौधरी ने बताया कि राकेश मृत्यु अवस्था में लाया गया वही उसकी बहन सुलोचना को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी सहेली संजना को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।




