नेहरू युवा केन्द्र ने आयोजित किया ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र सिद्धार्थनगर विकास खण्ड बर्डपुर द्वारा शनिवार को ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन बर्डपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बूड़ा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया।
जिसमे कबड्डी, बालीवाल, दौड़ खो खो, कूद इत्यादि प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र की बच्चियों एव बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता खो खो में बर्दहवा की टीम, कबड्डी में बूड़ा की टीम, वालीवाल मस पण्डितपुर की टीम विजयी रही तथा दौड़ में खुशबू को प्रथम साथ, कौशिल्या को द्वितीय व तृतीय स्थान पर लक्ष्मी रही। इसके अलावा बूड़ा के बच्चो ने योगा का भी प्रदर्शन किया।
विजेता प्रतिभागियों को बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी अविनाश शुक्ला एव शिक्षक महेश कुमार व प्रधान भवानी शंकर द्वारा शील्ड, गोल्ड मेडल एव शिलवर मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यकर्म को सम्बोधित करते हुए अविनाश शुक्ला ने कहा कि खेल कूद के कार्यक्रमो से बच्चों के प्रतिभा बाहर आती है, और पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी आवश्यक है और यह बच्चो के अधिकार में आता है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा के शिक्षक महेश कुमार ने बच्चो को उत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है और यही नन्हे मुन्ने बच्चे आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे। क्योंकि बच्चों में बहुत से प्रतिभाएं होती है, लेकिन उसको निखारने का मौका ग्रामीण क्षेत्रो में नही मिल पाता लेकिन ऐसे कार्यक्रमो से बच्चो को अपनी प्रतिभावों को निखारने के अवसर मिलता है।
ग्राम प्रधान भवानी शंकर शुक्ला ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चो को इस तरह के कार्यक्रम से उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है, अभिभावाको को चाहिए कि बच्चो को उनके इंटरेस्ट के अनुसार विषय चयन कर उन्हें प्रशिक्षित करें। आयोजक समिति में नेहरू युवा केन्द्र बर्डपुर ब्लाक के अभिषेक पांडेय, मनोज कुमार, अजय गुप्ता, सनूप कुमार शामिल रहे।