गोंड धुरिया अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, शासनादेश जारी होने के बाद भी 13 जनपदों में जारी नहीं किये गए प्रमाण पत्र

zakir khan

सिद्धार्थनगर – आज सोमवार को आदिवासी विचार गोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन आदिवासी विकास सेवा संस्थान, सिद्धार्थनगर द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता अंगद प्रसाद धुरिया पूर्व प्रधानाचार्य जय किसान इ० का०, सकतपुर सनई तथा संचालन मुरलीधर धुरिया (प्रदेश संरक्षक) आदिवासी विकास सेवा संस्थान द्वारा किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि भूमक दादा शिवनाथ मरावी (देवरिया) तथा विशिष्ट अतिथि डिग्री प्रसाद गोंड (कुशीनगर) रहे। आयोजन का शुभारम्भ प्रकृति पूजन के साथ किया गया इस विचार गोष्ठी में विशिष्टि अतिथि डिग्री प्रसाद गोंड ने समाज को संबोधित करते हुए जल जंगल, जमीन के संरक्षण एवं अपनी संस्कृति को बचाने के संबंध में चर्चा किया ।

मुख्य अतिथि शिवनाथ मरावी जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे समाज की पीड़ा को हमारे पत्रकार बन्धु शासन प्रसाशन एवं समाज के सामने अपनी पीड़ा समझ कर रख देगें उसी दिन हमारे समाज का उद्धार हो जायेगा । उन्होने गोंड संस्कृति में सेवा जोहार शब्द का मतलब बताया कि सभी जीव जन्तुओं की सेवा करना ।

13 जनपदों में गोंड धुरिया अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी कराने व शासनादेश का अनुपालन कराने में पत्रकार बन्धुओं से अनुरोध किया ।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन संतोष कुमार गोंड , जिलाध्यक्ष – आदिवासी विकास सेवा संस्थान सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में किया गया उक्त कार्यक्रम में धुरिया सगा समाज के राहुल धुरिया (जिला मीडिया प्रभारी) आदिवासी विकास सेवा संस्थान, राजेश कुमार गोंड, अर्जुन धुरिया, अजय कुमार धुरिया, प्रवेश कुमार धुरिया, सहतू प्रसाद धुरिया, नंदलाल गोंड, राधे धुरिया, कपिलदेव धुरिया

दिनेश गोंड, राजनारायण धुरिया , प्रमोद धुरिया, संजू देवी धुरिया, इन्द्रा धुरिया, अन्नू धुरिया, बिन्दु धुरिया, संगीता धुरिया, प्रियंका धुरिया, गंगोत्री धुरिया, सुग्रीव धुरिया, प्रेमकुश धुरिया, लवकुश धुरिया सहित सैकड़ो धुरिया समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया।

error: Content is protected !!
02:16