📅 Published on: September 4, 2023
Nizam Ansari
बुढ़ नैय्या पकड़ी चौराहा निवासी अनिल कुमार चौधरी को अपना दल एस ने विगत दिनों पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी वाला पद सौंपा है अनिल चौधरी को अपना दल एस से शिक्षक मंच प्रदेश सचिव का कमान सौंपा गया है।
अपना दल प्रदेश कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार अनिल चौधरी को प्रदेश की राजनीति करने का और पूरे प्रदेश में शिक्षकों को एक जुट करने के साथ ही पार्टी से जोड़ने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद ही अनिल चौधरी के समर्थकों में भारी उत्साह है घोषणा के बाद से ही उनके व्हाट्सएप पर लोगों द्वारा लगातार बधाई दी जा रही है।
शिक्षक मंच का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर रिपोर्टर ने अपना दल के कर्मठ व युवा नेता अनिल चौधरी से फोन के माध्यम से बात करी रिपोर्टर ने अनिल चौधरी से पूछा कि एक विधानसभा क्षेत्र से उठाकर आपको प्रदेश राजनीति की कमान सौंपी गई है आप इसे किस तरह देखते है
अनिल चौधरी के मुताबिक वह राजनीति में अपनी शिक्षा ग्रहण करने के बाद से ही सक्रिय हैं पिछले तीन बार से उनके परिवार में ही ग्राम प्रधानी का पद रहा है। और वर्तमान में ग्राम प्रधान मैं ही हूं राजनीति तो तभी से सुरु हो गई थी जब पहली बार प्रधानी का पद परिवार में आया।
मैं हमेशा से ही समाज के लोगों की मदद करता आया हूं क्षेत्र में किसी गरीब की शादी का मामला हो या बीमारी में इलाज के खर्च की बात हो मरनी करनी वैसे भी मदद करता रहा हूं ।
मुझे खुशी है कि पार्टी नेतृत्व ने पार्टी के प्रति मेरे समर्पण और काम को देखते हुवे एक छोटे से कार्यकर्ता को प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त करता हूं|
पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है मैं उसपर खरा उतरने की कोशिश करूंगा मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को साथ लेकर चलूंगा किसी को निराश नहीं करूंगा ।पार्टी के दिशा निर्देशों का हृदय तल से पूरा करने की कोशिश करूंगा।
बताते चलें कि अनिल चौधरी पुत्र सुभाष चंद चौधरी शोहरतगढ थाना क्षेत्र के बुढनैय्या गांव में एक साधारण किसान परिवार से हैं अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रखे हैं समाज और देश की राजनीति को बहुत अच्छे से समझते हैं अनिल चौधरी अपना दल एस से लगभग दस वर्षों से भी अधिक समय से जुड़े हुवे हैं पार्टी में छोटे कार्यकर्ता से लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक उनको बाई नेम और बाई फेस जानते हैं।
अनिल चौधरी वर्तमान में ग्राम प्रधान के साथ ही जोगिया ब्लॉक के प्रधान संघ के अध्यक्ष भी हैं अनिल का शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत अहम योगदान है उन्होंने अपने कछार क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज की स्थापना कर क्षेत्र में शिक्षा को बड़ा आयाम दिया और उनके परिवार में एक पेट्रोल पंप भी है।