शोहरतगढ़ – कार की ठोकर से युवक की मौत युवक जोगिया थाना क्षेत्र के ग्राम पारा का निवासी

nizam ansari

चिल्हिया थाना क्षेत्र के परसिया व गौहनिया के बीच मंगलवार को पैदल जा रहे 22 वर्षीय युवक को सवारी से भरी एक वाहन ने ठोकर मार दी । जिससे युवक की मौत हो गई । सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

जोगिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पारा निवासी वीरेंद्र पुत्र संतराम उम्र 22 शोहरतगढ़ की तरफ से एनएच 730 से होते हुए अपने घर पारा जा रहा था ।

जैसे ही परसिया गांव पार कर गौहनिया चौराहा के पास पहुँचा तभी पीछे से आ रही एक मारुति वैन कार ने उसे ठोकर मार दी । जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जाकर पलट गई ।

घटना देखकर राहगीरों ने घायल युवक और कार से सभी लोगो को निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ पहुचाया गया । जहा चिकित्सको ने वीरेंद्र को मृतक घोषित कर दिया ।

इस संबंध चिल्हिया एसओ अमित कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजन के तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाऐगी । इस दौरान थानाध्यक्ष चिल्हिया अमित कुमार , राधेश्याम राय , अखिलेश , जितेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे|

error: Content is protected !!
00:57