पथरा बाजार- नहर में महिला का उतराता शव मिला मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को निकलवाया

अभिषेक शुक्ला

पथरा बाजार थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द गांव में स्थित सरयू नहर की पुलिया के पास एक अज्ञात महिला का शव अर्धनग्न हाल में पानी में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द गांव के पास सोमवार की सुबह आठ बजे एक बाइक सवार राहगीर नहर की पटरी से गुजर रहा था। अचानक उसकी नजर नहर में शव पर पड़ी। उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकलवा कर कब्जे में ले लिया। महिला की उम्र 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। उसके हाथ में टैटू गुदे हैं। उस पर अंग्रेजी में रंजीत लिखा था।

पेटीकोट व ब्लाउज शरीर पर था, साड़ी नहीं थी, मांग में सिंदूर व कान व नाक में आभूषण भी थे। थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव 10-12घंटे पूर्व का लग रहा है। आसपास के थानों में पहचान के लिए सूचना दे दी गई है। शिनाख्त कराने की कोशिश हो रही है पर अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।