📅 Published on: September 19, 2023
देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार सिद्धार्थनगर।समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन स्तरोन्नयन की दिशा में प्रदेश और केंद्र की डबल इंजन की सरकार पुरजोर प्रयास से जुटी है।इसमें प्रमुखता के आधार पर पात्रो को रोटी,कपड़ा और मकान की बुनियादी सुविधाओं से लैस करने के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जारहे हैं।
गुणवत्तापरक विकास और जन सुरक्षा व स्वास्थ्य सरकार की प्रमुखता में शामिल है।उक्त आशय का विचार सदर विधायक श्यामधनी राही ने मंगलवार को स्थानीय ब्लॉक सभागार में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण अवसर व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि गाँवो से ही देश की तरक्की का रास्ता जाता है।ऐसे में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाला घर उन्हें बुनियादी से समृध्द बनाने की दिशा में एक् सराहनीय कदम है।
इस मौके पर सदर विधायक श्री राही ने आरती, राम चन्दर गोपी,उमेश,पूनम,जुगेश,राम चरन,सुभाष यादव,शद्दाम,रामबक्स आदि तकरीबन दर्जन लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का स्वीकृति पत्र वितरित किया और कहा कि इसकी पहली किश्त डीबीटी के जरिये सीधे लाभार्थी के खाते में जारही है।
सरकार योजना के निष्पक्ष और पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए कटिवद्ध है ,इसलिए बिना किसी बिचौलिए के सीधे लाभार्थी के खाते में आवास योजना का धन सरकार भेज है। इस मौके पर बीडीओ श्याम मुरली मनोहर मिश्र, एडीओ पंचायत संजय कुमार पांडेय,अखिलेश यादव,राम सुरेश चौहान, रणजीत सिंह,राजेश कुमार,शशि जायसवाल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।