सांसद पुत्र अभिषेक पाल की अध्यक्षता में किया गया ग्राम चौपाल का आयोजन
📅 Published on: September 20, 2023
Kapilvastupost
बढ़नी। क्षेत्रीय सांसद के पुत्र वरिष्ठ भाजपा नेता अभिषेक पाल की अध्यक्षता में मंगलवार को विकासखंड बढ़नी के ग्राम पंचायत पकड़िहवा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद के पुत्र वरिष्ठ भाजपा नेता अभिषेक पाल ने वहां उपस्थित सभी कर्मचारियों को आगाह किया कि गांव की समस्या का गांव में ही समाधान होना चाहिए। ताकि गांव के लोगों को दफ्तरों का चक्कर न लगाना पड़े। योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा सरकार की जो भी योजनाएं हैं, जैसे सौभाग्य योजना के अंतर्गत कनेक्शन की बात हो या पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत हर घर में बिजली पहुंचाने की बात हो सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। अधिकारी गांव में आकर उन योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाएं। श्री पाल ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी जन कल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ कर्मचारी सीधे लाभार्थियों को दें। चौपाल में आए हुए ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को वहां उपस्थित सभी अधिकारियों के समक्ष रखा। चौपाल कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी धंनन्जय सिंह ने किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी समस्याओं का कर्मचारियों द्वारा निस्तारण करने के लिए आदेशित किया।
चौपाल कार्यक्रम में लोकसभा प्रभारी नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, सोनू सिंह, अनील अग्रहरि, करीम खान, दुर्गा यादव, अजय प्रताप यादव, यशोदानंदन मिश्रा, एडीओ पंचायत शकील अहमद, रविकांत यादव, अवधेश यादव, सचिव अनूप रावत, रोजगार सेवक सोहनलाल यादव, पंचायक सहायक वैभव मिश्रा, कोटेदार सहित प्रधान व प्रतिनिधि के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।


