भाजपा सांसद ने मुस्लिम समुदाय को किया अपमानित सदस्यता हो रद्द – शमीम

Kapilvastupost

देश में गिरते सामाजिक और राजनीतिक स्तर से समाज में एक बड़ी लकीर खींच दी है अब यह लकीर और भी बड़ी हो गई है क्योंकि राजनीतिक स्तर आजादी के बाद से खास तौर से 2014 के बाद से हालत और खराब हुवे हैं अब यह देश की संसद तक पहुंच गया है जहां एक वर्ग विशेष को भारतीय जनता पार्टी के नेता ने अल्पसंख्यक समुदाय के एक सांसद को बुरा भला कहा एक तरह गाली देने से देश ही नहीं परदेश में भी भारत की साख गिराने का काम किया है।
भारतीय जनता पार्टी एक तरफ वसुधैव कुटुंबकम् का नारा लगाते नहीं थक रहे वही दूसरी ओर मुट्ठी भर मुसलमानों को सहेज नहीं पा रही है। यही वसुधैव कुटुंबकम् है।

नये संसद भवन में पहले ही दिन महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी जी ने, बसपा सांसद मा० दानिश अली साहब को गालियों की बौछार की है जो समूचे मुसलिम समुदाय के लिए बेहद आपत्तिजनक है ,
उक्त बातें बसपा जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि मा० दानिश अली साहब ने स्पीकर साहब को शिकायती पत्र दिया है और अभी तक सिर्फ उन आपत्तिजनक शब्दों को संसद की कार्यवाही से डिलीट भर किया है, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी है जबकि उनके सामने की घटना है और कहा है कि अगर विधूड़ी जी सांसद द्वारा दानिश अली साहब का अपमान हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं जरा इन मंत्रीजी की शब्दावली पर ध्यान दीजिएगा कि अगर सांसद दानिश अली का अपमान हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं यह बेशर्मी की हद है बीजेपी के राज में मामूली बात पर विपक्षी पार्टियों के सांसदों को इतनी तेजी से/फुर्ती से निकाला जा रहा है कि पूछिए मत जैसे यह संसद नहीं धर्मशाला है इतिहास इस तरह की घटनाओं का साक्षी है कि बीजेपी ने इस तरह के दोषी सांसदों को कार्यवाही के नाम पर उनको प्रोमोट किया गया है इसतरह से बीजेपी के राज में हिटलरशाही तानाशाही चल रही है, हमें तो उम्मीद नहीं है कि दोषी सांसद के उपर कार्यवाही होगी। हम तो महामहिम राष्ट्रपति महोदय से यह मांग करते हैं कि सांसद को आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग कर ते है साथ ही साथ अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हैं कि वे अपनी ओर से दबाव बनाएं