Skip to content
मेहनत को नियमित बनाए रखने से सर्वोच्च सफलता प्राप्त हो सकती है , जिसके साथ सस्थान और माता-पिता का मान बढ़ता है – डा.काया ,डा. शुशीला सिंह व इ०ओपी सिंह
– संस्थान में प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान कु० मीनाक्षी चौबे , कु० अर्चना मिश्रा ,एवं ज्योतिका मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित की गई
———————
जाकिर खान / निजाम अंसारी
सिद्धार्थनगर- सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा घोषित B.Ed द्वितीय वर्ष केपरीक्षाफल में सिद्धार्थ शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान करौंदा मसिना सिध्दार्थ नगर की छात्राओ ने परचम लहराया । मेहनत को नियमित बनाए रखने से सर्वोच्च सफलता प्राप्त हो सकती है । जिसका जीता जगता मिशाल हैं सस्थान की कु० मीनाक्षी चौबे ने 82.42% प्रथम स्थान कु० अर्चना मिश्रा एवं प्राची पाठक संयुक्त रूप से 81.5% अंक द्वितीय स्थान और ज्योतिका मिश्रा ने 80.5% तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।
जिससे उनके अपने नाम के साथ सस्थान का भी मान बढ़ा ।
उक्त् बाते संस्थान में प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि संस्थान की प्रबंध निदेशिका डॉ० सुशीला सिंह, संयुक्त प्रबंध निदेशिका डॉ० काया सिंह एवं चेयरमैन इं० ओ0पी0 सिंह ने सयुक्त रूप से कहा ।
उन्होंने अपने संबोधन में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर छात्रा कु० मीनाक्षी चौबे (82.42%), कु० अर्चना मिश्रा ( 81.5%) एवं ज्योतिका मिश्रा (80.5%) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
आगे संस्थान की संयुक्त प्रबंध निदेशिका डा.काया सिंह ने कहा यही छात्राए कल की भविष्य के भाग्य निर्माता बनेगी । उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस उपलब्धि के लिए संस्थान के सभी प्रवक्ताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं जिन्होंने इस संस्थान को आज जनपद के सर्वोच्च प्रशिक्षण संस्थान बनाने में अथक परिश्रम किया है ।
आज यह गर्व का विषय है । कि संस्थान के सभी बी0एड0 प्रशिक्षु प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप प्राचार्य श्री शैलेंद्र कुमार चौबे जी ने कहा कि आप सभी को ऐसे ही निरंतर परिश्रम करने की आवश्यकता है क्योंकि सफलता सिर्फ एक दिन की मेहनत पर नहीं प्राप्त होती है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रचार्य डी0 एन0 यादव ने कहा कि आप सभी को अपनी मेहनत को नियमित बनाए रखना होगा तभी आप सर्वोच्च सफलता प्राप्त करेंगे।
error: Content is protected !!