Skip to content
navrangee yadav
सिद्धार्थनगर – 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने तथा इस अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय किये जाने हेतु जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती समारोह को सादगी एवं सम्मानपूर्वक आयोजित किया जायेगा। 01 अक्टूबर 2023 को सभी सरकारी भवनों, चौराहों पर लगे मूर्तियों एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के स्तम्भों की साफ-सफाई व्यवस्था सम्बन्धित नगरपालिका/नगर पंचायत के अधि0अधिकारी द्वारा कराये जाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि 02 अक्टूबर को प्रातः 9ः00 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। कार्यालयों तथा विद्यालयों तथा अन्य संस्थानों के हाल में विभागाध्यक्ष द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा तथा उनके जीवन से सम्बन्धित जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी।
समस्त उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी एंव समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण अपने-अपने कार्यालयों के साफ-सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करायेंगे। क्रीड़ा स्टेडियम में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के उत्तरदायी अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी होगें।
जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करेगे।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि प्रातः 10ः00 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय के सभी वार्डो में विषेष सफाई व्यवस्था एवं मरीजों में फल वितरण के साथ ही साथ जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा।
पूर्वान्ह 10ः00 बजे नगरपालिका/नगर पंचायत की मलिन बस्तियों की सफाई व्यवस्था अधि0अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत द्वारा करायी जायेगी। इस सफाई व्यवस्था की निगरानी करने के लिए सम्बन्धित उपजिलाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
10ः00 बजे ग्राम सभा की खुली बैठक कर हर घर जल कार्यक्रम, जल संरक्षण आदि विषय पर चर्चा एवं दो घाटो पर दीप प्रज्ज्वलन/वृक्षारोपड़ कराये। इसकी निरानी जिला पंचायत राज अधिकारी/डीएफओ करेगे।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि विगत वर्षों की भॅाति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के समारोह को पूरे मनोयोग के साथ मनाया जायेगा।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, डी0एफ0ओ0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0झा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्उेय, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, डी0सी0मनरेगा, उप कृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुज्जमल, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित रहे|
error: Content is protected !!