सोहांस बाज़ार – भाजपा के ही नहीं बल्कि युवाओं के धड़कन हैं जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान – बजरंगी गोस्वामी

——————————————
भाजपा के युवा नए जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान का सोहास बाजार मे पहली बार आगमन के अवसर पर हुआ भव्य स्वागत
————-

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । भाजपा के ही नही बल्कि जनपद सिद्धार्थनगर भाजपा के दीवानो और युवाओ के धड़कन हैं । भाजपा के नये जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान । भाजपा जिला संयोजक से जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर और पहली बार सोहास बाजार मे आगमन पर सोहास बाजार निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता बजरंगी गोस्वामी के अगुवाई मे लगभग कई दर्जन भाजपा समर्थित कार्य कर्ताओं ने फुल माला पहनाकर जोरदार् और भव्य रूप से स्वागत अभनंदन किया गया ।

हम लोगो से पासवान जी का पढ़ाई से लेकर अब तक व्यक्तिगत तौर पर मधुर सम्बन्ध हैं । निश्चिचित ही पासवान जी के अगुवाई मे भाजपा को एक नई ऊर्जा जरूर मिलने का प्रबल और अपार संभावनाए हैं ।

उक्त बाते रविवार को थाना उसका बाजार अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र सोहास बाजार के मुख्य चौराहे पर व बाजार मे अध्यक्ष बनने के बाद पहली आगमन पर भाजपा के नए जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान का क्षेत्र के लगभग् सैकड़ो कार्यकरता व ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत करने के उपरांत समाज सेवी व भाजपा के नेता बजरंगी गोस्वामी व अन्य युवाओं ने सगुक्त रूप से बताया ।

इसी क्रम मे जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने लोगो के द्वारा दिये गये सम्मान का जिक्र करते हुए लोगो से कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है । यहां प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान है । कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ है।
यहां न कोई छोटा हैं और न कोई बड़ा है । कब किसका सितारा चमक जाय यह उसके कर्ताव्यो पर निर्भर करता है । सच्चे मन से कार्य करते जाय । परिणाम जरूर मिलेगा ।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डाक्टर रामानंद वर्मा , भाजपा मंडल अध्यक्ष नौगढ़ देहात शैलेन्द्र वर्मा, पूर्व जिला मंत्री अरविंद उपाध्याय, पूर्व मंडल अध्यक्ष संपूर्णा नंद पांडे, नगर अध्यक्ष अर्चिष्मान मिश्रा , भाजपा मीडिया प्रभारी निशांत पांडेय , मिथलेश अग्रहरी, आदित्य मणि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।