बढनी – स्वच्छता से पर्यावरण के साथ ही मन मष्तिष्क रहता है स्वस्थ – बी डी ओ बढनी

kapilvastupost

सिद्धार्थनगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे नागरिकों के नेतृत्व में स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान का राष्ट्रीय आह्वान किया है. मन की बात के 105वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की, जो गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर ही बापू को ‘स्वच्छांजलि’ होगी. इसी कार्यक्रम आज शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत विकास खण्ड बढनी में एक घंटे के श्रमदान का आयोजन किया गया|

इस दौरान बी डी ओ बढनी धनंजय सिंह के नेतृत्व में बलाक क्रमचारियों ने परिसर के कोने कोने में सफाई कर पूरा ब्लाक परिसर में झाडू लगाई | इस दौरान बी डी ओ बढनी ने कहा कि घर परिसर कार्यालय में साफ़ सफाई होने से पॉजिटिव उर्जा का संचार होता है मन प्रफुल्लित रहता है काम में कंसंट्रेशन बढ़ता है साथ ही स्वास्थ्य भी  अच्छा रहता है |

स्वच्छता अभियान में बी डी ओ बढनी धनंजय सिंह ,ए डी ओ पंचायत शकील अहमद , बड़े babu मुस्ताक अहमद , सचिव हीरा सिंह , मैनुद्दीन ,  सचिव जगजीवन प्रसाद,उदय प्रताप गौतम, अनुपम सिंह,रविकान्त यादव, अनूप रावत, सतीश कुमार, शीला पटेल,संत अखिलेश्वर, संजय कुमार एवं समस्त ब्लॉक कर्मचारी गण ने श्रमदान किया ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post