Skip to content
kapilvastupost
आज दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय सिद्घार्थनगर में स्वच्छता जागरूकता अभियान साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
तत्पश्चात माननीय जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक द्वारा जनपद न्यायालय परिसर सिद्धार्थनगर के सभाकक्ष में सभी न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण तथा अध्यक्ष एवं महामंत्री सिविल सिद्घार्थ बार एसोसिएशन की उपस्थिति में गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा का माल्यापर्ण व पुष्पांजलि किया गया,
जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारीगण व अधिवक्तागण तथा समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। माननीय जनपद न्यायाधीश ने सभी उपस्थित को गांधी जयंती के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी आैर स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
रमेश चन्द्र-प्रथम प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सिद्घार्थनगर द्वारा भी सभी उपस्थित को गांधी जयंती के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी, ब्रिजेश कुमार-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर, राधेश्याम मिश्र अध्यक्ष सिविल सिद्घार्थ बार एसोसिएशन, सिद्घनाथ पाण्डेय मंत्री सिविल सिद्घार्थ बार एसोसिएशन द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये।
उक्त अवसर पर माननीय रमेश चन्द्र-प्रथम प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अशोक कुमार-नवम अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं०-1, प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट), चन्द्रमणि अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं०-2, कामेश शुक्ल अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/एफ०टी०सी०-१, ब्रिजेश कुमार-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर, श्रद्घा भारतीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अंकिता चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रसाद मिश्र सदस्य स्थायी लोक अदालत, राधेश्याम मिश्र अध्यक्ष सिविल सिद्घार्थ बार एसोसिएशन, सिद्घनाथ पाण्डेय मंत्री सिविल सिद्घार्थ बार एसोसिएशन, दिव्यप्रकाश शुक्ल पूर्व महामंत्री सिविल सिद्घार्थ बार एसोसिएशन व जनपद न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
उक्त के पश्चात माननीय जनपद न्यायाधीश श्री संजय कुमार मलिक द्वारा जनपद न्यायालय परिसर की साफ-सफार्इ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय समस्त न्यायिक अधिकारीगण साथ में मौजूद रहे|
निरीक्षण के दौरान कतिपय जगहों पर कमी पाये जाने पर साफ-सफार्इ हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही साथ माननीय जनपद न्यायाधीश व समस्त न्यायिक अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर की साफ-सफार्इ व स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया।
उक्त आशय की जानकारी ब्रिजेश कुमार-द्वितीय, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर द्वारा दिया गया है।
error: Content is protected !!