उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण परिवार के कई लोगों की हुई हत्या पर ब्राह्मण महासभा ने दिया ज्ञापन

nizam ansari 

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण परिवार के कई लोगों की हुई हत्या पर नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम न्यायिक को सौंपा।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम नारायण चौबे की अगुवाई में दर्जनों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग और कार्यकर्ता जनपद मुख्यालय पर इकट्ठा हुए और वहां से जुलूस की शक्ल बनाकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।

ज्ञापन देने के बाद अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम नारायण चौक ने कहा कि प्रयागराज सुल्तानपुर और देवरिया में जिस तरह से ब्राह्मणों की हत्याएं हो रही हैं इससे ब्राह्मण समाज अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है उन्होंने खासतौर से देवरिया जिले में कल हुई एक ब्राह्मण परिवार की हत्या पर अफसोस जताते हुए कहा कि अगर वहां का

जिला प्रशासन जल्द ही दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता साथ ही पीड़ित परिजनों को के साथ न्याय नहीं करता है तो अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सड़क से सदन तक संघर्ष करने के लिए मजबूर होगी और इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

बाईट-श्यामनरायन चौबे—राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा।