📅 Published on: October 4, 2023
navrangee prasad yadav
पिछले एक सप्ताह से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत तो मिल गई है।
सोमवार और मंगलवार रात से रिमझिम बारिश बुधवार सुबह तक चलता रहा।
मौसम में आए बदलाव से पारा लुढ़क गया है। इसी की वजह से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के जानकारों की माने तो बुधवार की वर्षा का असर है ।
इसके बाद आसमान साफ रह सकता है । पिछले 48 घंटे की तापमान को देखे तो इसमें करीब 9 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गय।
यही वजह है की मौसम काफी ठंडा हो गया और जनमानस को गर्मी से राहत मिली ,नहीं तो तेज धूप व उमस भरी गर्मी सभी के लिए परेशानी की वजह बनी हुई थी। राज्य कृषि मौसम केंद्र प्रभारी अतुल सिहं ने बताया कि बुधवार तक वर्षा का ये क्रम बना रह सकता है।
जल भराव से बिगड़ी सूरत:- वर्षा के चलते जगह-जगह जल भराव की स्थिति बन गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और बदतर है। जिगनिहवां, चेतिया- होरिलापुर मार्ग पर जगह-जगह पानी भरा है।
मधवापुर ,रतनपुर, मिठौवा , कनकटी,चेतिया बाजार,मालीजोत , में जल भराव से आवागमन प्रभवित हो रहा है। क्षेत्रवासी अंबिका, जितेंद्र त्रिपाठी , श्याम बाबा , अतुल,राममिलन नेता, पुनवासी,आदि लोगो द्वारा शीघ्र मार्ग निर्माण के लिए मांग की।