📅 Published on: October 10, 2023
nizam ansari / देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार सिद्धार्थनगर।सोमवार को क्षेत्र के एस एन पब्लिक स्कूल ,बकैनिहा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न माडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
स्कूल में आयोजित उक्त विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन जनपद के ख्यातिलब्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विमल द्विवेदी ने फीता काट कर करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर आधारित अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया ।मुख्य अतिथि डॉ द्विवेदी ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चो द्वारा विज्ञान के विभिन्न विषयों पर बने प्रोजेक्ट के उत्कृष्ट प्रदर्शन और प्रस्तुति ने सभी को आकर्षित किया। प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली टीम को पुरस्कृत भी किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 33 प्रोजेक्ट बनाए गए थे।
विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण मशहूर ओर्थोपेडिक सर्जन डा विमल द्विवेदी , किसान इंटर कालेज उसका बाजार के रसायन विज्ञान प्रवक्ता वीरेंद्र पाण्डेय और गणित प्रवक्ता रामायण मिश्र, डा निधि त्रिपाठी , डा सौरभ श्रीवास्तव ने किया ।
निरीक्षण के उपरांत बेहतर प्रदर्शन करने वाली तीन टीमों को पुरस्कृत भी किया गया।
हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट प्रोजेक्ट के लिए अकरम की टीम प्रथम स्थान, सिक्योरिटी सिस्टम पर बने प्रोजेक्ट के लिए ओजेश गुप्ता और आर्यन गुप्ता की टीम को द्वितीय स्थान , न्यूक्लियर पावर प्लांट प्रोजेक्ट के लिए यशस्वी शुक्ला और सिद्धि शुक्ला की टीम को तृतीय स्थान मिला।
इनकी टीम में शील्ड , प्रमाण पत्र आदि प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा विमल द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बहुत ही सराहनीय है।
यह ज्ञानपरक आयोजन विद्यालय के संस्थापक टीपी शुक्ल और प्रबंधक संतोष शुक्ल के अथक प्रयास का प्रतिफल है।इस तरह के आयोजन से बच्चो की प्रतिभा में नैसर्गिक विकास होता है। इस अवसर पर राधेश्याम द्विवेदी, राजेश पाण्डेय ,संध्या,उपकार,रेशमा,विवेक, ,सालू यादव,प्रदीप कुमार,विशाखा मिश्रा,विवेक,अमित,विमल वर्मा आदि रहे।