दीपावली त्यौहार के मद्देनजर शोहरतगढ़ विधानसभा के अंतर्गत शोहरतगढ़ व बढ़नी कसबे में आधा दर्जन कार्यक्रम के माध्यम से विधायक व उनकी पत्नी बबिता वर्मा ने आशा बहुओं और सफाई कर्मियों को बांटे कपडे और मिठाई
——————————————
nizam ansari
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को कई जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में बढ़नी व शोहरतगढ़ नगर पंचायत में कार्यरत सफाईकर्मियों, दोनों ब्लाकों के आशा बहुओं व शिक्षकों का सम्मान करते हुए उन्हें दीपावली के अवसर पर उपहार भी प्रदान किया। विधायक के इस कार्य की सभी तरफ चर्चा रहा।
आशा बहु सम्मान समारोह के दौरान विधायक की धर्म पत्नी बबिता वर्मा ने कहा चुनाव में जो सहयोग आपने हमें हमारे परिवार को दिया है मैं शुक्रगुजार हूं हम आपके साथ हैं|
प्राप्त जानकारी के अनुसार शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपनी धर्मपत्नी बबिता वर्मा के साथ आगामी दीवाली के अवसर पर शोहरतगढ़ व बढ़नी में स्थित सरस्वती शिशु व विद्या मन्दिर में सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उपहार प्रदान किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विधायक का स्वागत करते हुवे कहा कि विधायक निधि से विद्यालय में हो रहे विकास कार्यों की सरारहना की।
इसके बाद वह तहसील व बढ़नी ब्लाक सभागार में शोहरतगढ़ व बढ़नी ब्लाक के आशाबहुओं से मुलाकात कर उन्हें भी उपहार प्रदान किया। इसके बाद वह शोहरतगढ़ व बढ़नी नगर पंचायत कार्यालय में सफाई कर्मचारियों को भी उपहार प्रदान किया।
एम ओ आई सी अविनाश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जनता की जो उम्मीदें हम से हैं मैं आपको विश्वास दिलाता हूं हम अपने पेशे में किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं मिलेगा |
हम बेहतर सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं मैं आदरणीय विधायक विनय वर्मा का हृदय तल से उन्हें बधाई देता हूं उन्होंने जो इस परंपरा को सुरु कर स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मान देने के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं।
विधायक ने कहा आपने मुझको भाई बेटे के रूप में विधायक बनाने का काम किया है आप अपने बेटे को एक आवाज deke देखिए आपके दरवाजे पर खड़ा रहूंगा|
इस दौरान उन्होंने आगामी दीपावली की शुभकामना देते हुए कहा कि किसी भी पर्व पर सभी वर्गों के चेहरे पर मुस्कान बरकरार रहे,यह प्रयास हमेशा मेरे तरफ से रहता है।
इस दौरान तहसीलदार अजय कुमार, शोहरतगढ़ सीएचसी के अधीक्षक डा.सौरभ चतुर्वेदी,बढ़नी एमओआईसी डा.अविनाश चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी, प्रबंधक संजय मित्तल, शोहरतगढ़ ईओ नवीन कुमार सिंह,बढ़नी ईओ अजय कुमार,रामदास मौर्य,संजय कसौधन,अजय वरुण,अशोक पासवान, विजय पाण्डेय,राधेश्याम तिवारी आदि मौजूद थे|