डुमरियागंज – बेचना था दो बीघा जमीन धोखे से लिखवा लिए 9 बीघा जमीन

Kapilvastupost

जहां उत्तर प्रदेश सरकार भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर उनको जेल भेजने का काम कर रही है वहीं सिद्धार्थनगर जिले में गरीबों के साथ धोखाधड़ी कर उनकी जमीनों का कब्जा करने का मामला सामने आता रहता है ताजा मामला सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के मिश्रौलिया में शिवदासपुर का है जहां एक व्यक्ति से दो बीघे जमीन खरीदने के बदले में उसके साथ धोखाधड़ी कर उसकी 9 बीघा जमीन व घर बैनामा करा लिया गया।

पीड़ित का आरोप है मैंने दुर्गा प्रसाद पुत्र त्रिलोकी ग्राम अकोलिहा डुमरियागंज तहसील के निवासी से जिनसे अपने गाटा संख्या 427 में से दो बीघा जमीन ₹15 लाख में बेचने की बात को तय किया था मेरे साथ धोखाधड़ी कर दुर्गा प्रसाद ने 15 लख रुपए में ही मेरी 9 बीघा जमीन व मेरा घर बैनामा करा लिया मैं पढ़ा लिखा कम हूं जब इस बारे में जानकारी मुझे हुई तो मैंने पूछा कि मैं आपको दो बीघा जमीन बेची थी फिर आपने मेरी पूरी जमीन कैसे अपने नाम करा ली तो मुझे धमकी देते हुए कहा कि अगर कहीं जाओगे तो तुम्हारे साथ अप्रिय घटना हो सकती है इससे पीड़ित डरा सहमा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा जिलाधिकारी पवन अग्रवाल से शिकायत कर दोषी दुर्गा प्रसाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर अपने साथ न्याय करने की मांग की है।

बाईट – शेष राम ,,,पीड़ित मिश्रौलिया तहसील डुमरियागंज निवासी

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post